कंगुवा फिल्म के एडिटर निषाद यूसुफ ने की आत्महत्या, शोक में डूबी इंडस्ट्री   

4PM न्यूज नेटवर्क: कंगुआ फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है और अभी से ही इस फिल्म के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। साउथ सिनेमा के दिग्गज एडिटर निषाद यूसुफ ने बुधवार (30 अक्टूबर) को आत्महत्या कर ली है। सूत्रों के मुताबिक निषाद यूसुफ का शव कोच्चि स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना सुनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है। पुलिस के मुताबिक निषाद ने बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से कूदकर अपनी जान दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

आपको बता दें कि निषाद यूसुफ के मौत की खबर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैला दी है। निषाद तमिल फिल्मों के बड़े एडिटर्स में गिने जाते थे। निषाद ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों की एडिटिंग भी की थी। इतना ही नहीं निषाद की फिल्म कंगुआ भी अगले महीने 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को भी निषाद ने ही एडिट किया था। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या लीड रोल में हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • फिल्म कर्मचारी संघ केरल (FEFKA) के निदेशक संघ ने निषाद के निधन की पुष्टि कर दी है। संघ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज एक संदेश दिया है।
  • मलयालम सिनेमा के इस सम्मानित एडिटर का निधन फिल्म जगत के लिए एक बड़ा झटका है।
  • निषाद की मौत के दीपावली के त्योहार की चमक फीकी कर दी है।

 

Related Articles

Back to top button