शाह कर रहे हैं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन: टीएमसी
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने ईसीआई को पत्र लिखकर की शिकायत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को पत्र लिखकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का आरोप लगाया। पत्र में टीएमसी ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि मंत्रियों को अपने आधिकारिक दौरे और चुनाव प्रचार कार्य को एक साथ करना चाहिए। सत्तारूढ़ पार्टी के हित को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव प्रचार कार्य के दौरान सरकारी मशीनरी या निजी मशीनरी का उपयोग नहीं करना चाहिए।
पत्र में कहा गया है, निर्देशों का दायरा उत्तर 24 परगना के अंतर्गत आने वाले हरोआ और नैहाटी निर्वाचन क्षेत्रों के प्रशासनिक जिलों को कवर करता है, इसके बावजूद अमित शाह ने 27 अक्टूबर को उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल में एक आधिकारिक कार्यक्रम में राजनीतिक टिप्पणी की।
पत्र में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने दावा किया कि पेट्रापोल कार्यक्रम में आधिकारिक संबोधन के दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बदनाम करने के इरादे से उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। पत्र में कहा गया है कि साल 2026 में परिवर्तन का आह्वान करने वाली राजनीतिक रूप से आरोपित टिप्पणियां किसी भी तरह से उक्त घटना से जुड़ी नहीं थीं। इससे आधिकारिक कार्यक्रमों और चुनाव प्रचार कार्य के बीच रेखा बनाए रखने के केंद्रीय गृह मंत्री के इरादे पर गंभीर संदेह पैदा होता है।
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के मुताबिक यह आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के प्रावधानों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग से अमित शाह को कारण बताओ नोटिस जारी करने, संबंधित पक्षों तथा उन्हें और अन्य भाजपा नेताओं को उपचुनावों से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करने के लिए उचित निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि प्रदेश में राज्य प्रायोजित घुसपैठ और महिलाओं के खिलाफ अपराध तभी रुकेंगे जब 2026 के विधानसभा चुनावों में भाजपा राज्य में सत्ता में आएगी।
एक नवंबर को प्रदेश में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश
पहले खुले थे दफ्तर और माध्यमिक स्कूल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में एक नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। दिवाली 31 अक्तूबर को है। पहले इस दिन सरकारी कार्यालय खुले हुए थे। आज सरकार ने इसकी घोषणा की है। इस घोषणा के बाद प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यालय और माध्यमिक स्कूल एक नवंबर को बंद हो जाएंगे। सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों को एक तरह से दिवाली का तोहफा मिला है।
प्रदेश में एक तरफ जहां बेसिक विद्यालयों में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक नरक चर्तुदशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि की छुट्टियां हैं। वहीं माध्यमिक विद्यालयों में 30-31 अक्तूबर को ही छुट्टी है। एक नवंबर शुक्रवार को विद्यालय खुलेंगे और दो को फिर गोवर्धन पूजा की छुट्टी है। इसे लेकर शिक्षकों में नाराजगी है तो छात्र और अभिभावक भी परेशान हैं।
दरअसल, 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक लगातार त्योहार पड़ रहे हैं। इसकी वजह से न सिर्फ बेसिक बल्कि कई विश्वविद्यालयों ने भी 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक छुट्टी घोषित कर रखी है। किंतु एक नवंबर को माध्यमिक विद्यालय खुले हैं। हालांकि इस दिन कार्तिक अमावस्या पड़ रही है। शिक्षकों व अभिभावकों को कहना है कि बीच में एक दिन स्कूल खुलने से बाहर जाने वाले लोग दीपावली पर भी अपने घर नहीं जा पाएंगे। सरकार के इस आदेश के बाद माध्यमिक स्कूलों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
ओवैसी की पार्टी महाराष्ट्र में लड़ेगी 14 सीटों पर चुनाव
औरंगाबाद पूर्व से इम्तियाज जलील को मिला टिकट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबइ। महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन राज्य में 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने राज्य में नामांकन के आखिरी दिन 29 अक्टूबर को इसकी घोषणा की।
एआईएमआईएम पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल पर पार्टी की तरफ से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पोस्ट के मुताबिक पार्टी ने औरंगाबाद पूर्व सीट से सैयद इम्तियाज जलील को, औरंगाबाद सेंट्रल से नासिर सिद्दीकी को, धुले सीट से फारूक शाह अनवर को, मालेगांव सेंट्रल से मुफ्ती इस्माइल कासमी को, भिवाड़ी वेस्ट सीट से वारिस पठान को, भायखला सीट से फैयाज अहमद खान को, मुंब्रा कलवा सीट से सैफ पठान को, वर्सोवा सीट से रईस लश्करिया को, सोलापुर सीट से फारूक शबदी को, मिराज से महेश कांबले, मुर्तिजापुर सीट से सम्राट सुरवाडे को, नांदेड़ दक्षिण सीट से सैयद मोइन को, कुर्ला सीट से बबीता कनाडे, करंजा मनोरा सीट से मोहम्मद यूसुफ तो प्रत्याशी बनाया है।
मुख्यमंत्री योगी का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का समाजवादी पार्टी ने किया पलटवार
न कटेंगे न बटेंगे, पीडीए संग रहेंगे
महराजगंज जिला के सपा नेता अमित चौबे ने सपा कार्यालय के बाहर लगाया है पोस्टर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर के जरिये सपा की ओर से सीएम योगी को जवाब दिया गया है। इसमें लिखा है- न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे। इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया था, जिसमें अखिलेश यादव को सत्ताईस के सत्ताधीश बताया गया था।
सपा कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगाया गया है, इसे महराजगंज जिला के सपा नेता अमित चौबे ने लगाया है। इस पोस्टर में अखिलेश यादव को सत्ताईस का सत्ताधीश बताते हुए लिखा है- न बंटेंगे, न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे। बता दें कि सीएम योगी लगातार अपनी सभाओं में नारा देते रहे हैं- कटेंगे तो बंटेंगे। सपा नेता अमित चौबे जिले की फरेंदा सीट से सपा की टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इस पोस्टर के जरिए सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए मैसेज देने की कोशिश की गई है कि पीडीए वोटबैंक लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी एकजुट रहेगा और वो समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करेगा।
सपा-भाजपा कार्यालय के बाहर लगाए गए थे पोस्टर
इससे पहले निषाद पार्टी ने सपा-भाजपा और सीएम आवास समेत लखनऊ में कई जगहों पर पोस्टर लगाए थे, जिसमें लिखा था- सत्ताईस का नारा, निषाद है सहारा। इस पोस्टर को निषाद पार्टी के नेता बिजेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा लगवाया गया था। इस पोस्टर के जरिए निषाद पार्टी की ओर से निषाद वोट बैंक की ताकत दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले निषाद पार्टी की ओर से एक और पोस्टर लगाया था, जिसमें उन्हें सत्ताईस का खेवनहार बताया गया था।
नवाब मलिक ने भाजपा के खिलाफ भरी हुंकार
एनसीपी नेता ने कहा- भाजपा उन्हें सपोर्ट करे या न करे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता
१११ 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नवाब मलिक को लेकर अब महायुति में खटपट होने लगी है। अजित पवार के दांव से भाजपा और शिंदे गुट वाली शिवसेना असहज नजर आ रही है। भाजपा तो खुलकर कह चुकी है कि वह नवाब मलिका का किसी भी कीमत पर न तो समर्थन करेगी और न प्रचार।
भाजपा शुरू से नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध करती रही है। मगर अजित पवार ने भाजपा की नाराजगी को दरकिनार कर दिया। ऐन वक्त पर अजित पवार की एनसीपी ने मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से नवाब मलिक को चुनावी मैदान में उतार दिया। टिकट मिलने के बाद अब नवाब मलिक ने भाजपा के खिलाफ हुंकार भरी है। उन्होंने साफ कह दिया है कि भाजपा उन्हें सपोर्ट करे या न करे, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
दरअसल, अजित गुट वाली एनसीपी से टिकट मिलने के बाद नवाब मलिक महायुति कैंडिडेट हो गए हैं। नवाब मलिक ने टिकट मिलने के बाद पहली बार पूरे मुद्दे पर खुल कर बात की है। न्यूज18 इंडिया से बातचीत में नवाब मलिक ने कहा, ‘मैं चार महीने से चुनाव की तैयारी कर रहा हूं, यह सबको पता था कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं। अजीत दादा मेरे साथ थे, और उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया और 2 विधान सभा की सीट दी। मुझे और मेरी बेटी सना मलिक को। और हम दोनों यह सीट जीत कर आ रहे हैं।
‘हमारे मतभेद आगे भी रहेंगे’
भाजपा की नाराजगी पर नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी और हमारे बीच शुरू से ही मतभेद रहे हैं और आगे भी रहेंगे। हम दोनों के वैचारिक मुद्दे अलग हैं। वो हमारे मुद्दों के साथ नहीं हैं। मुझे अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ा जा रहा है। 65 साल से मुंबई में हूं और राजनीति में हूं। वो लोग मुझे दाऊद के साथ कैसे जोड़ रहे हैं?’ बता दें कि भाजपा इसी बात को लेकर विरोध करती रही है कि नवाब मलिक का कनेक्शन अंडरवल्र्ड से है।
‘जनता मुझे और मेरी बेटी को जितायेगी’
नवाब मलिक ने साफ कह दिया है कि बीजेपी सपोर्ट करे या न करे, मेरे लिए प्रचार न करे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जनता मुझे और मेरी बेटी की जिताने वाली है। बता दें कि अजित पवार ने मानखुर्द-शिवाजी नगर से नवाब मलिक को टिकट दिया है। वहीं, उनकी बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा नहीं चाहती थी कि अणुशक्ति नगर से नवाब मलिक को अजित पवार टिकट दें, इसलिए इस सीट पर एनसीपी ने सना मलिक को उतारा। नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर आखिरी वक्त तक सस्पेंस था। नवाब मलिक ने तो निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा था। मगर आखिरी वक्त में अजित पवार ने एबी फॉर्म देकर अपना उम्मीदवार बनाया।