02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सीएम योगी आदित्यानाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। योगी को धमकी देने वाली एक महिला है जिसने सीएम को इस्तीफा देने को कहा था। धमकी भरे मैसेज में कहा गया था कि अगर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 10 दिनों में इस्तीफा नहीं देते तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा।

2 उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बीते कुछ महीनों के दौरान रोजगार और सरकारी भर्तियों पर ज्यादा फोकस कर रही है. अब राज्य में संस्कृत विद्यालयों के अच्छे दिन आने वाले हैं. राज्य में राजकीय और आवासीय संस्कृत विद्यालय खोले जा रहे हैं. जबकि अलंकार योजना के तहत संचालित विद्यालयों को संवारे का क्रम भी जारी है. वहीं बीते दिनों ही सीएम योगी ने सभी मेधावियों के लिए छात्रवृत्ति दिए जाने की शुरूआत की है. जबकि सीएम ने बीते सप्ताह शिक्षकों के खाली पदों पर बहाली की घोषणा कर चुके हैं

3 महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए संत महात्माओं का औपचारिक तौर पर आगमन रविवार 3 नवंबर यानी आज से शुरू हो जाएगा. रविवार को सबसे पहले सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े जूना और किन्नर अखाड़े के संतों का नगर प्रवेश शाही अंदाज में होगा.

4 राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर किसानों, युवाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर वायदों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कड़वी सच्चाई तो देश के सामने यह है कि सत्ता संभालने के बाद पीएम समेत भाजपाई मंत्रियों ने सिर्फ झूठ बोलने का रिकार्ड बनाया है।

5 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा बटेंगे तो कटेंगे पर इस वक्त जमकर सियासत हो रही है , विपक्ष लगातार हमलावर है , वहीं अब कॉमेडियन राजीव निगम ने अब इस नारे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है , राजीव निगम ने एक्स पर लिखा कि , बंटेंगे तो कटेंगे अब तक का सबसे नफ़रती स्लोगन है, ये बीजेपी के असली चरित्र को उजागर करता है, उसकी निराशा, हताशा, नीचे गिरने की हरकत को दिखाता है, भाजपाइयों तुम नीचे गिरो लेकिन देश समाज को नीचे मत गिराओ..

6 प्रदेश में ऐसे स्कूल जिसमें 50 से कम छात्र हैं उन्हें दूसरे के साथ मर्ज करने पर विचार किया जा रहा है. वहीं इसे लेकर राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है इसी बीच बीएसपी चीफ मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने कहा, ‘यूपी सरकार द्वारा 50 से कम छात्रों वाले बदहाल 27,764 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जरूरी सुधार करके उन्हें बेहतर बनाने के उपाय करने के बजाय उनको बंद करके उनका दूसरे स्कूलों में विलय करने का फैसला उचित नहीं.

7 बसपा प्रमुख मायावती पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मायावती जी को निश्चित तौर से मुख्यमंत्री बनाया गया था…. लेकिन उनका जो सीएम के तौर पर दायित्व था या उसके बाद पूर्व सीएम के तौर पर या नेता के तौर पर जो दायित्व होना चाहिए था….. वह उन्होंने कभी भी पूरा नहीं किया… अनुसूचित जाति के साथ जीतने रेप और अत्याचार हुए हैं… और लखीमपुर खीरी में एक पासी समाज के बच्चे को हिरासत में ही मार दिया गया.

8 उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दुनिया का सबसे ऊंचा अशोक स्तंभ बनेगा। बता दें कि छिबरामऊ के लक्ष्मीराम नगला गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य के आवास पर आयोजित बैठक में इस परियोजना पर चर्चा हुई। बुद्ध विहार में लगभग एक करोड़ की लागत से 101 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ बनेगा। बैठक में महा समता बुद्ध विहार संकिसा के भिक्षु चेतसिक बोधि सम्राट अशोक चेरिटेबिल ट्रस्ट के संरक्षक ओमकार शाक्य रहें।

9 परीक्षितगढ़ के गोविंदपुरी गांव में पटाखों की बिक्री की आड़ में दो दरोगाओं पर अवैध वसूली और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। धक्कामुक्की करते हुए उनकी पिटाई कर दी। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला किठौर, मवाना और भावनपुर थाने की फोर्स के साथ गांव पहुंचीं और तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर दोनों को बंधनमुक्त कराया। मेडिकल कराने से पहले दोनों दरोगा थाने से फरार हो गए।

10 उत्तर प्रदेश के बस्ती में सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी और उपाध्यक्ष अखिलेश प्रजापति के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित पत्र सीओ सिटी को देकर सरदार सेना के कार्यकर्ताओं को पटेल चौक के चौकी इन्चार्ज द्वारा मारने पीटने, अभद्र व्यवहार किये जाने के मामले में दोषी दारोगा के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की गई.

Related Articles

Back to top button