श्रीनगर में CRPF बंकर पर ग्रेनेड हमला, 10 लोग घायल
4PM न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार (3 नवंबर) को ग्रेनेड हमला हुआ है। यह हमला मुख्य श्रीनगर में टीआरसी ऑफिस के पास संडे बाजार में हुआ। ब्लास्ट की चपेट में संडे बाजार की भीड़ आ गई जिसमें 10 से 12 लोग के घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था।
दरअसल, बीते दिन अनंतनाग और श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में पाकिस्तान स्थित लश्कर का एक सीनियर कमांडर भी था, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके के एक घर में छिपा हुआ था।
- आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
- अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है।