12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 हरियाणा के ऊर्जा परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं के धन्यवाद कार्यक्रम में कहा कि इस चुनाव में कुछ लोगों ने गद्दारी की। विज ने कहा कि वह किसी को मनाने नहीं जाएंगे और कोई भी कार्यकर्ता किसी को मनाने नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके साथ अगर दस सच्चे कार्यकर्ता रह जाएंगे तो वह चुनाव जीत जाएंगे।
2 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल भी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल टाउन और तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की। इस दौरान लोगों ने केजरीवाल का फूल माला पहनकर स्वागत किया। कई महिलाओं ने उन्हें टीका लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के खाते में जल्द हजार रुपये आएंगे।
3 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘परिवारवाद’ टिप्पणी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी खुद परिवारवाद की राजनीति में शामिल है और वह झारखंड विधानसभा चुनाव में जिन 68 सीट पर चुनाव लड़ रही है, उनमें से 33 सीट पर राजनीतिक परिवार से संबंधित लोगों को टिकट दिए हैं.
4 उत्तराखंड के देहरादून नगर निगम में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दीपावली के तुरंत बाद करीब 90 से अधिक कर्मचारियों को हटाया जा सकता है। निगम प्रशासन ने अनावश्यक कर्मियों की सूची तैयार कर ली है और अगले दो दिन में बर्खास्तगी के आदेश जारी हो सकते हैं। हालांकि राजनीतिक दबाव के चलते अभी शासन स्तर पर सूची पर अंतिम निर्णय होना बाकी है।
5 हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में जल्द ही एक रिक्त मंत्री पद भरा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ चर्चा की है। मंत्री का पद किसी पुरुष विधायक को मिलता है या उपचुनाव में जीतीं महिला विधायकों को यह देखना दिलचस्प होगा। इसके अलावा सार्वजनिक उपक्रमों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की ताजपोशी होगी।
6 बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. फिलहाल उनकी हालत काफी ज्यादा खराब है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. इस बीच आज सुबह उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने फेसबुक पर लाइव आकर बड़ी जानकारी दी. कहा कि मां ठीक हैं. मैंने दूर से बोलकर देखा तो उनकी आंख की पुतली थोड़ी सी हिली. मुझे लगा कि वो अंदर से लड़ रही हैं.
7 सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी और किसान नेताओं के बीच शंभू बॉर्डर खुलवाने को लेकर हुई बैठक बेनतीजा रही। किसान नेता दिल्ली कूच पर डटे रहे। किसानों ने अपनी 12 मांगें कमेटी के सामने रखीं और कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं उनका संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई। किसानों ने पंजाब की तरफ बॉर्डर पर स्थायी मोर्चा बना लिया।
8 राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बस मार्शल्स की बहाली को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. एलजी विनय सक्सेना की ओर से सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखे जाने के बाद बीजेपी ने सीएम आवास के बार प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बस मार्शल्स की बहाली और यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
9 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता समझ चुकी है कि यहां जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है. जनता बीजेपी और उसके सहयोगियों की ओर से की गई लूट और भ्रष्टाचार का जवाब देगी.
10 केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर ‘‘गंदी राजनीति’’ के लिए भारतीय मूल के लोगों को बांटने का आरोप लगाया. दरअसल आपको बता दें कि खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की ब्रैम्पटन स्थित हिंदू मंदिर में मौजूद लोगों से झड़प हो गई थी.