अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, कमला हैरिस को हराया
4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नतीजे सामने आ चुके हैं। अमेरिकी चुनाव में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया है।डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के चुनावों में जीत हासिल की है और कमला हैरिस को हरा दिया है। ऐसे में अब ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी।
आपको बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है और वे 20 जनवरी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। चुनाव जीतने के बाद लोगो को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को मरहम की खास जरूरत है और मैं आपके लोगों के लिए लड़ता रहूंगा।
ऐसे में उनके निजी और राजनीतिक जीवन के बारे में भी खूब चर्चा हो रही है। ट्रंप शुरू से ही आक्रामक व्यक्तित्व के इंसान रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक की गिनती में अमेरिका के 50 राज्यों में 538 सीटों या अमेरिका के हिसाब से कहें तो इलेक्टोरल वोट के लिए चुनाव हुआ। इन सीटों में जीतने वाले प्रत्याशी को 270 का आंकड़ा पार करना था जो डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग में गिनती के बाद जो परिणाम आए हैं उससे साफ हो गया है कि सिनेट में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिल गया है।
- इसके अलावा अभी तक के परिणामों और रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 270 इलेक्टोरल वोट्स हासिल करके सत्ता में वापसी कर रहे हैं, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।