10 बड़ी अंतर्राष्ट्रीय खबरें

1 अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। वहीं अब परिणाम की बात की जाये तो सभी के परिणाम साफ हो चुके हैं. रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है. ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के कमला हैरिस को मात दे दी है. ट्रंप अब अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. यह दूसरी बार है कि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.

2 डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये पल इस देश को फिर से मजबूत करने में मदद करेंगे। फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि ‘मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा और अमेरिका में स्वर्णिम काल लेकर आएंगे।’ आपको बता दें कि ट्रंप अब अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

3 अमेरिकी चुनावी नतीजों को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ऐसे में डेमोक्रेट पार्टी की इस हार को लेकर ट्रंप के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने तंज कसा है। मस्क ने अपने मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में ट्रंप की बेहतर आर्थिक नीतियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “अमेरिका निर्माताओं का देश है। जल्द ही आप निर्माण के लिए आजाद होंगे।”

4 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच अमेरिकी मीडिया आउटलेट फॉक्स न्यूज ने ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की जीत का ऐलान कर दिया है. इसके बाद ट्रंप को सोशल मीडिया पर जीत की बधाइयां भी मिलने लगी हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्रंप के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बधाई राष्ट्रपति ट्रम्प.

5 कनाडा का माहौल इन दिनों कुछ बेहतर नहीं चल रहा है। वहीं इसी बीच खालिस्तानी अलगाववादी के बढ़ते आतंक को देखते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ऐसे में पूर्व टोरंटो पुलिस अधिकारी डोनाल्ड बेस्ट ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के शासन के बाद से कनाडा में बड़े बदलाव हुए हैं, और इसके कारण आवास, अर्थव्यवस्था, और सामाजिक सेवाओं पर नकारात्मक असर पड़ा है। बेस्ट का कहना है कि खालिस्तानी अलगाववादियों को कनाडा में बहुत ज्यादा राजनीतिक स्थान मिल गया है, और वे जो चाहते हैं, वह कर पा रहे हैं।

6 अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी के एक शीर्ष सरकारी अधिकारी के 400 से ज्यादा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। इससे मध्य अफ्रीका के इस देश में भूचाल आ गया है और सरकार की इस मुद्दे पर भारी बदनामी हो रही है। दरअसल इन वीडियो में आरोपी सरकारी अधिकारी विभिन्न सरकारी अधिकारियों की पत्नियों के साथ शारीरिक संबंध बनाते दिख रहा है। स्थिति ये हो गई है कि सरकार ने इन वीडियो के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरोपी अधिकारी की पहचान बाल्टसार एबांग एंगोंगा के रूप में हुई है। आरोपी अधिकारी नेशनल फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का निदेशक है।

7 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को बयानबाजी सामने आ रही है। वहीं पूरी दुनिया की तरह भारत में भी अमेरिकी चुनाव की चर्चा है और लोगों के मन में एक सवाल है कि डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस, कौन भारत के साथ अमेरिकी संबंधों को मजबूत करेगा? इस पर भारतीय मूल के दिग्गज अमेरिकी उद्योगपति संत सिंह चटवाल का कहना है कि चाहे ट्रंप हों या कमला हैरिस, दोनों भारत के साथ मजबूत संबंधों को वरीयता देंगे।

8 अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव हुए। इस बीच FBI ने बड़ी दी है। FBI ने कहा कि रूसी ईमेल डोमेन से कई फर्जी बम धमकियां मिली हैं। उन्होंने बताया कि चार राज्यों जॉर्जिया, मिशिगन, एरिजोना और विस्कॉन्सिन में स्थित मतदान केंद्रों पर धमकी भेजी गई है। एफबीआई ने एक बयान में कहा, अभी तक किसी भी खतरे को विश्वसनीय नहीं माना गया है। साथ ही कहा कि चुनाव की ईमानदारी ब्यूरो की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। जॉर्जिया में फर्जी बम धमकियों के निशाने पर आए कम से कम दो मतदान स्थलों को कुछ समय के लिए खाली करा लिया गया।

9 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ देश में संसद की कई सीटों के लिए भी चुनाव जारी हैं। वहीं संसदीय चुनाव में भी दोनों पार्टियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि, इस बीच एक भारतवंशी उम्मीदवार सुहास सुब्रमण्यम ने अमेरिकी संसद के निचले सदन- हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए पहली बार चुनाव लड़ने के साथ ही इसमें जीत हासिल की है। इसी के साथ वे वर्जिनिया और ईस्ट कोस्ट राज्य से चुनाव जीतने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं। 38 वर्षीय सुहास वर्जिनिया और ईस्ट कोस्ट से सीट पर डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए थे।

10 भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर आजकल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। उन्होंने यहां ‘रायसीना डाउन अंडर’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान विदेश मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से लेकर भारतीय विदेश नीति के मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि कुछ हद तकलोग उम्मीदवारों, उनके विचारों और प्राथमिकताओं के बीच अंतर करेंगे। अमेरिका अपनी वैश्विक प्रतिबद्धताओं के बारे में बहुत अधिक सतर्क हो गया है।

Related Articles

Back to top button