हैरिस पर भारी पड़े ट्रंप
अमेरिकी चुनाव में मिला बहुमत
- पूरी दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई संदेश देना शुरू कर दिया है
- जीत के बाद अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे
- पीएम मोदी व अन्य नेताओं ने दीं शुभकामनाएं
- ट्रंप बोले- सभी का धन्यवाद, ये पूरे अमेरिका की जीत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। अमेरिकी जनता ने अपने नए राष्ट्रपति के लिए वोट कर दिया है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं। अमेरिका में हर चार साल बाद चुनाव होते हैं। इसके वोटिंग का दिन और महीना तय है। जिस तरह से ट्रंप स्विंग राज्यों में बाजी मार रहे हैं उससे तो ऐसा ही लगता है वह अमेरिका के राष्ट्रपति बन रहे हैं। उनके राष्टï्रपति बनने की खबर से पूरी दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं उन्हें बधाई संदेश देना शुरू कर दिया है।
वही भारत समेत कई बड़े देशों के शेयर बाजार तेजी में आ गए जिससे अरबों का लाभ होने की उम्मीद है। अभी तक के चुनाव नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 230 इलेक्टोरल कॉलेज के साथ बहुमत के आंकड़े 270 के करीब जाते दिख रहे हैं। वहीं कमला हैरिस 205 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ पिछड़ती दिख रही हैं। कई स्विंग स्टेट में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है और इससे साफ है कि ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने में कामयाब रहे। माना जा रहा है कि अवैध अप्रवासियों का मुद्दा डेमोक्रेट पार्टी को भारी पड़ गया है।
जनता ने हमें दिया मजबूत जनादेश : ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट के मतदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा। हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला। अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं, जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है। अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकावासियों का धन्यवाद। आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा। हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे। देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप 6 नवंबर 2024 को अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे वहीं, कमला हैरिस अपने समर्थकों को कल संबोधित करेंगी।
सीनेट पर भी रिपब्लिकन पार्टी का कब्जा
डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया)
कमला हैरिस – 226
नाम जीत लीड कुल
ट्रंप 277 35 312
हैरिस 226 00 226
इजरायल—फिलिस्तीन जंग पर भी प्रभाव
अमेरिका चुनाव के नतीजे सीधे तौर पर इजरायल—फिलिस्तीन जंग को प्रभावित करने वाले हैं। क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल—फिलिस्तीन जंग का इस्तेमाल वोटो की जंग मे बखूबी किया है। जैसा कि अब यह स्पष्ट हो गया है ट्रंम्प जीत हासिल करेंगे। ऐसे में अब जंग थमेगी नहीं बल्कि बढ़ेगी। विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि ट्रम्प के शासनकाल में ही पहली बार इजरायल के प्लेन सउदी की धरती पर उतरे थे और दोनों देश एक सकारात्मक तरीके से आगे बढ़़े थे। अब ट्रम्प जीत गए हैं तो वह अरब वल्र्ड में एक बार फिर अपने तरीके से बात को आगे बढ़ायेंगे। ट्रम्प के संबध ईरान से भी पहले से खराब है ऐसे में बदले माहौल में और ज्यादा खराब होने की स्थति बन रही है।
अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने दी ट्रंप को सबसे पहले बधाई
डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिलते ही अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने उन्हें एक्स पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई, डोनाल्ड ट्रंप भगवान आपको आशीर्वाद दें और आपका मार्गदर्शन करें।
छह भारतीय अमेरिकियों की जीत
छह भारतीय अमेरिकियों ने प्रतिनिधि सभा के चुनाव में जीत दर्ज की है। मौजूदा कांग्रेस में उनकी संख्या पांच से बढ़ गई है। भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे पूर्वी तट से चुने जाने वाले समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया।
उच्च सदन सीनेट में भी रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत
अमेरिकी संसद में सत्तासीन डेमोक्रेटिक पार्टी को झटका लगा है। दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से पिछड़ रही हैं, लेकिन अब अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में भी रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत हो गया है। अब सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेट पार्टी के 42 सांसद हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओहायो से डेमोक्रेट पार्टी के सीनेटर शेरोड ब्राउन अपने चौथे कार्यकाल के लिए लड़ रहे थे। हालांकि, यहां उन्हें लग्जरी कार डीलर और रिपब्लिकन प्रत्याशी बर्नी मोरेनो ने शिकस्त दी। इससे पहले सीनेटर जो मेनंशिन के रिटायरमेंट से खाली हुई सीट पर वेस्ट वर्जिनिया के गवर्नर जिम जस्टिस ने कब्जा जमाया। इसी के साथ रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया। अमेरिकी सीनेट 100 सदस्यीय सदन है। इनमें से 66 सीटों पर चुनाव नहीं हुए थे और सिर्फ एक तिहाई यानी कि 34 सीटों पर नए सांसद चुने गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी ने बीते चार साल में पहली बार अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में बहुमत हासिल किया है। इतिहास में पहली दो अश्वेत महिलाएं सीनेट के लिए चुनी गई हैं, जिनमें डेमोक्रेट पार्टी की लीजा ब्लंट रोचस्टर और एंजेला एलसोब्रुक्स शामिल हैं। दोनों क्रमश: डेलावेयर और मैरीलैंड से जीतकर सीनेट पहुंची हैं।