हिम्मत है तो सामने से लड़े भाजपा : सोरेन
- बोले- मेरी छवि बिगाडऩे में खर्च कर दिए अरबों रुपये
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वह आगामी राज्य के चुनावी मुकाबले में कायर अंग्रेजों की तरह पीछे से हमला करने के बजाय उनसे सीधे मुकाबला करे। मुख्यमंत्री ने एक्स पर निशाना साधते हुए कहा, अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो- कायर अंग्रेजों की तरह लगातार पीछे से वार क्यों? कभी ईडी, कभी सीबीआई, कभी कोई एजेंसी, कभी कोई और। अब अरबों रुपये खर्च कर दिए मेरी छवि बिगाडऩे में। अजब हालात है।
उन्होंने कहा कि 11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, पांच साल राज्य में रही। खुद को डबल इंजन सरकार बोलती रही। फिर रघुबर सरकार के पांच साल सिर्फ हाथी क्यों उड़ी? क्यों पांच सालों में 13000 स्कूल बंद किए? क्यों पांच साल में 11 लाख- जी हां 11 लाख राशन कार्ड कैंसिल किए? क्यों पांच साल में 1 जेपीएससी परीक्षा नहीं हुई? क्यों पांच साल में वृद्धा-विधवा पेंशन नहीं बढ़ा और ना मिला? क्यों पांच साल में राज्य में भूख से सैंकड़ों मौतें हुई? उन्होंने आगे सवाल किए कि क्यों पांच साल में युवाओं को साइकिल बनाने, केला बेचने की सलाह दी गई? क्यों सरकारी कर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं दी गई? क्यों झारखंड की बिजली बांग्लादेश में बेची गई? क्यों सेविका, सहिया, पारा शिक्षकों पर लगातार लाठियां बरसायी गईं? क्यों बच्चियों की पढ़ाई के लिए कोई योजना नहीं लाई गई? क्यों बहनों के लिए मंईयां सम्मान योजना नहीं लाई गई? क्यों लगातार बिजली बिल बढ़ाया गया? ऐसे अनगिनत सवाल हैं।
हम सीधे मुकाबला करने में विश्वास करते हैं : भाजपा
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देश के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके खिलाफ 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप हैं। अगर आप अपना नामांकन रद्द करवाना चाहते थे, तो हमारे पास एक अच्छा मामला था। आपकी उम्मीदवारी के प्रस्तावक मंडल मुर्मू, महान स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू कर्णू के वंशज भाजपा में शामिल हो गए थे। हम तकनीकी आधार पर चुनाव आयोग के पास जा सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। हम आपसे सीधे मुकाबला करने में विश्वास करते हैं। आपका शासन हमारी सरकार में जो कुछ भी गलत हो सकता है, उसका प्रतीक है। इसलिए हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है।