नीट छात्रा की हत्या मामले पर बैकफुट पर आयी नीतीश सरकार

  • सरकार ने माना- हत्या हुई, सीएम ने सीबीआई की जांच के लिए केंद्र को लिखा पत्र

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत केममाले में बिहार सरकार बैकफुट पर आ गई है। गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी सहित राज्य सरकार ने मान लिया है कि पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या थी। सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से पटना में हुए छात्रा की हत्या के मामले की सीबीई जांच का आग्रह किया है, ताकि घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन निश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीबीआई जांच से घटना का शीघ्र उद्भेदन होगा और पूरे प्रकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही या साजिश की परतें उजागर हो सकेंगी। मामले को लेकर राज्यभर में आक्रोश का माहौल है और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। विपक्षी दल ने नेता इस मामले पर लगातार सवाल उठा रहे। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। इसमें जांच की कडिय़ां जोडऩे और दोषियों पर शिकंजा कसने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Related Articles

Back to top button