खालिस्तानी आतंकी ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की दी धमकी, अयोध्या में हाई अलर्ट

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अयोध्या में राम मंदिर को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि खालिस्तानी आतंकी ने गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्नू ने कहा कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी। आतंकी पन्नू ने वीडियो में ये भी कहा कि हम हिंदुत्ववादी विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे। पन्नू ने देश के कई हिंदू मंदिरों की तस्वीरें शामिल की हैं, जिनमें अयोध्या का राम मंदिर भी है।

अयोध्या में हाई अलर्ट

गुरपतवंत सिंह पन्नू के द्वारा जारी किया गया यह वीडियो कनाडा के ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया गया है। वहीं धमकी के बाद श्रीराम मंदिर परिसर हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया है।

इन दिनों कनाडा में खालिस्तानी काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। भारतीय दूतावास द्वारा कनाडा में हिंदू मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को भी धमकी के बाद रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही पन्नू ने ये भी कहा कि भारतीय मूल के कई कनाडाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा पर चलते हैं। कनाडाई सांसद चंद्र आर्या हिंदू आतंकवाद का चेहरा हैं। आप कनाडा के प्रति ईमानदार रहो या फिर कनाडा की धरती छोड़ दो।

पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में भारत सरकार को धमकी देता दिखा। उसने आरोप लगाया कि भारत सरकार आने वाले दिनों में दस्तार पर भी बैन लगा सकती है। इसके बाद सिखों को अपने धार्मिक प्रतीकों को भी घर में पहनने पर भी भारत सरकार रोक सकती है।

आपक बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 17 नवंबर को पंजाब का अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद कराने की धमकी दी है। ये धमकी उस ने एयरपोर्ट पर सिख कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने साथ कृपाण नहीं ले जा सकेंगे इस संबंध में दी थी। पन्नू का कहना था कि भारत सरकार ने सिख धर्म के प्रतीक कृपाण के एयरपोर्ट के अंदर पहनने पर रोक लगाई। वहीं इस फैसले से सिख समुदाय पर हमला बताते हुए भविष्य में सिखों के लिए धार्मिक प्रतीकों पर और ज्यादा बैन लगाने की आशंका जताई है।

 

https://www.youtube.com/@4PMNewsNetwork/videos

Related Articles

Back to top button