अरविंद केजरीवाल ने तिरुपति बालाजी के किए दर्शन, देश की शांति के लिए प्रार्थना की 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरूवार (14 नवंबर) को तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे है। यहां उन्होंने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीत केजरीवाल भी उनके साथ रहीं। इस अवसर पर भगवान बालाजी के चरणों में शीश नवाकर केजरीवाल ने देशवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे है। इस दौरान CM केजरीवाल का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें उन्होंने बताया हैं कि वह पहली बार तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे हैं। और उन्होंने सभी देशवासियों और देश की शांति के लिए प्रार्थना की।

आपको बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए थे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने आरती में भाग लिया और माता वैष्णों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे। अरविन्द केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पर लिखा कि ‘आज अपनी धर्मपत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचा, दर्शन किए और सभी देशवासियों के मंगल की कामना की। माता रानी सबका भला करें और आशीर्वाद दें। जय माता दी।

 

 

Related Articles

Back to top button