टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ये ऐतिहासिक कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
4PM न्यूज़ नेटवर्क:
T20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ये कारनामा
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 4 मैचों की T20I सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। यह मैच काफी दिलचस्प रहा। दोनों ही टीम 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहीं, लेकिन अंत में टीम इंडिया ने बाजी मारी। तिलक वर्मा के धुआंधार शतक के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त अपने नाम कर ली है। इस रोमांचक मुकाबले को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने वो कर दिखाया जो T20I क्रिकेट के इतिहास में आज से पहले सिर्फ एक ही टीम कर पाई थी।
T20I मैच जीतने वाली टीमें
- भारत- 152 मैचों में 100 जीत
- इंग्लैंड- 129 मैचों में 67 जीत
- अफगानिस्तान- 138 मैचों में 84 जीत
- पाकिस्तान-203 मैचों में 116 जीत
- ऑस्ट्रेलिया- 137 मैचों में 71 जीत
- इंग्लैंड- 129 मैचों में 67 जीत