नरेश मीणा की गिरफ्तारी से भड़के समर्थकों ने की आगजनी, मचा हड़कंप
4PM न्यूज़ नेटवर्क: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान के टोंक जिले में देवली-उनियारा में उपचुनाव मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद से ही गांव में हिंसा का माहौल बन गया। इस मामले मेंएसडीएम थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा को आज (14 नवंबर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इस दौरान मीणा सरेंडर करने से मना कर रहे थे, लेकिन पुलिस उन्हें जबरदस्ती उठाकर ले गई।
https://x.com/ANI/status/1856960452611510619
वहीं नरेश मीणा को गिरफ्तार कर जब पुलिस सामरवाता गांव से निकल गई। इसके बाद उनके समर्थकों ने गांव के बाहर सड़क पर आगजनी की। हालांकि यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि पुलिस जब ग्रामीणों को रोकने गई तो पथराव की स्थिति बन गई। वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। गुस्साए लोगों ने भी तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी, जिसमें सरकारी प्रॉपर्टी को भारी नुकसान पहुंचा। SP विकास सांगवान की गाड़ी भी तोड़ दी गई। जिसके बाद से गांव में अफरा- तफरी का माहौल बना हुआ है।