नकदी के बदले वोट मामले में ईडी की कार्रवाई, गुजरात-महाराष्ट्र में कई ठिकानों पर मारा छापा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को गुजरात और महाराष्ट्र में कई जगह छापेमारी की। ईडी ने नकदी के बदले वोट मामले में कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद में 13 ठिकानों और सूरत में तीन जगहों पर छापेमारी की। साथ ही ईडी ने महाराष्ट्र के मालेगांव और नासिक में दो जगह और मुंबई में पांच जगहों पर छापेमारी की गई।
इससे पहले मंगलवार को ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 ठिकानों पर छापे मारे। छापों में फर्जी आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्तियों के दस्तावेज, नकदी, गहने, प्रिंटिंग पेपर और मशीन बरामद किए गए। इसके अलावा फर्जी आधार बनाने के लिए फॉर्म भी जब्त किए। ईडी ने पश्चिम बंगाल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई।

Related Articles

Back to top button