12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग ने 10 नवजात शिशुओं की जान ले ली। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग से लगी आग ने एनआईसीयू को अपनी चपेट में ले लिया। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है। तीन कमेटियां जांच करेंगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे।

2 उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है। इसी बीच करहल से सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घिरोर के चापरी मैदान पर जनसभा को संबोधित किया। उनके निशाने पर सीएम योगी और भाजपा रही। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ केवल वस्त्रों से योगी हैं, विचारों से नहीं। कहा कि सपा की जनसभा में उमड़ी जनता को देखकर अब योगी योग ही करेंगे।

3 यूपी सरकार में मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर हमला हुआ है। भीड़ ने घेरकर सुरक्षाकर्मी समेत मंत्री के स्टाफ को जमकर पीटा और पिस्टल लूट ली। पुलिस ने दो युवक गिरफ्तार कर लिए हैं और पिस्टल बरामद कर ली है। ग्वालियर-डबरा हाईवे पर गाड़ी आगे निकालने को लेकर विवाद हुआ था। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

4 यूपी के गोरखपुर जिले में बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर परेशानी का सबब बन गए हैं। गोरखपुर में कई उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि उनके स्मार्ट मीटर में रीडिंग बढ़ाकर दिखाई जा रही है। जिससे उनका बिजली बिल बढ़ गया है। बिजली विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में कई स्‍मार्ट मीटरों की रीडिंग बढ़ी हुई मिली है।

5 झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बोलते हुए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आश्वासन दिया कि नवजात शिशुओं के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा, ”फरवरी में फायर सेफ्टी ऑडिट किया गया था. जून में एक मॉक ड्रिल भी किया गया था. यह घटना कैसे हुई और क्यों हुई, इस बारे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा…7 नवजात शिशुओं के शवों की पहचान कर ली गई है, 3 शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

6 उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।

7 झाँसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बोलते हुए, झाँसी के कमिश्नर बिमल कुमार दुबे ने आश्वासन दिया कि घायल बच्चों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “बच्चों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है, वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”

8 महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात देखभाल इकाई में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर शोक जताया है। एक्स पर पीएमओ ने लिखा कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं।

9 प्रदेश में इन दिनों बंटोगे तो कटोगे नारे को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। इसी बीच 15 नवंबर के दिन काशी में भव्य देव दीपावली मनाई गई. इस दौरान काशी के सभी 84 घाटों पर लाखों दिए सजाए गए थे. इसी क्रम में काशी के पांडेय घाट पर जलते दियों से एक आकृति बनाई गई थी जो बंटोगे तो कटोगे लिखावट जैसा प्रतीत हो रही थी. घाट से गुजरने वाले लोग अपने मोबाइल कैमरे से तस्वीर लेते नजर आ रहे थे.

10 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 60200 पदों के लिए हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम इसी महीने घोषित होंगे। भर्ती परीक्षा की 20 फीसदी सीटें बेटियों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि अगर सपाई गुंडों ने बेटियों के ऊपर टेढ़ी नजर डालने का काम किया तो पुलिस में भर्ती बेटियां आगे इनकी डेंटिंग-पेंटिंग का काम कायदे से करेंगी। बेटियों की तैनाती हर चौराहे, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में की जाएगी।

Related Articles

Back to top button