चुनाव आयोग ने जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब 

महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बीच भाजपा और कांग्रेस द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतों को लेकर...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बीच भाजपा और कांग्रेस द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग (EC) ने शनिवार (16 नवंबर) को दोनों ही दलों को नोटिस जारी किया है।  चुनाव आयोग ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अलग-अलग पत्र लिखकर शिकायत पर जवाब देने को कहा है। दूसरा यह कि आयोग ने दोनों पक्षों से प्रतिक्रिया मांगते हुए उनके बीच शिकायतों का आदान-प्रदान किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ECI ने दोनों पार्टियों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ दायर की गई शिकायतों पर भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से औपचारिक प्रतिक्रिया मांगी है।

बता दें कि आयोग ने BJP और कांग्रेस से 18 नवंबर, दोपहर 1 बजे तक जवाब भेजने को कहा है। ECI ने लोकसभा चुनाव के दौरान 22 मई, 2024 को भाजपा और कांग्रेस को भेजी गई अपनी पिछली सलाह भी याद दिलाई, जिसमें स्टार प्रचारकों और नेताओं को नियंत्रण में रखने के लिए कहा गया था ताकि सार्वजनिक मर्यादा का उल्लंघन न हो।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, भाजपा और कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ निर्वाचन आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत  दर्ज कराई थी, अब भारत के निर्वाचन आयोग ने दोनों दलों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर जवाब तलब किया है।

वहीं बीजेपी ने इस हफ्ते की शुरुआत में चुनाव आयोग से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान संविधान को लेकर गलत बयान दिया और ‘दो राज्यों के बीच मतभेद पैदा करने’ के लिए झूठ बोला।

बताया जा रहा है कि भाजपा ने राहुल गांधी के 6 नवंबर के भाषण का हवाला देते हुए अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने ‘चुनावी कानूनों, आदर्श आचार संहिता और आपराधिक कानून’ का उल्लंघन किया है।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी JMM-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नेताओं को निशाना बनाने वाले बीजेपी के एक विज्ञापन को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस का आरोप है कि विज्ञापन में नेताओं पर निराधार आरोप लगाए गए और झूठे बयान दिखाए गए। जिसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है।

https://www.youtube.com/watch?v=BjOmmi1HFkc

Related Articles

Back to top button