दिन भर की बड़ी खबरें

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है.... इससे पहले राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का जारी है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है…. इससे पहले राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का जारी है…. इसी बीच, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा…. और उन्होंने ‘वोटों का धर्मयुद्ध’ वाले बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या यह चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करता है…. ठाकरे ने कहा, “हमारा हिंदुत्व लोगों के घरों में चूल्हे जलाता है…. जबकि भाजपा का हिंदुत्व उन्हें जलाकर राख कर देता है…. दरअसल, ठाकरे ने जिले के डोम्बिवली में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक प्रचार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लोकसभा चुनावों से पहले अपनी पार्टी के चुनावी गान से “जय भवानी, जय शिवाजी” के शब्द हटाने के लिए कहा गया था…. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था…. और उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने ‘मतों का धर्मयुद्ध’ का आह्वान किया है…. मैं चुनाव आयोग से पूछता हूं, क्या धर्मयुद्ध आपके आदर्श आचार संहिता में फिट बैठता है…..

2… शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की 12वीं पुण्यतिथि के मौके पर शिवसेना के दोनों खेमों की तरफ से पोस्टर वॉर सामने आया है….. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की तरफ से प्रकाशित किए गए विज्ञापन में उद्धव ठाकरे के खेमे वाली शिवसेना (UBT) पर तीखा हमला बोला गया है…. बता दें कि स्मृति दिवस के मौके पर शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी का स्मृति दिन है…. 12 साल बीत चुके हैं….. बालासाहेब ठाकरे हमसे दूर सिर्फ शरीर से गए हैं…. उनका विचार हमारे साथ है…. महाराष्ट्र में चुनाव चल रहा है…. पहली बार ऐसा लग रहा है की बालासाहेब ठाकरे जी के विचारों के लिए हम यह लड़ाई लड़ रहे हैं….. बालासाहेब ने शिवसेना की स्थापना इसलिए की ताकि महाराष्ट्र धर्म की रक्षा की जाए….

3… दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा सीएम आतिशी ने मंजूर कर लिया है…. आम आदमी पार्टी का कहना है कि कैलाश ने ये इस्तीफा ED के दबाव में दिया है…. आप ने बताया कि कैलाश के खिलाफ ED और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे… और इसी सिलसिले में उनपर ED और इनकम टैक्स की कई रेड हो चुकी हैं…. आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले को बीजेपी का गंदा षड्यंत्र है… और कहा है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव ED और CBI के बल पर जीतना चाहती है….. दिल्ली की सियासत में उस वक्त खलबली मच गई…. जब दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने एक्स पर सूचना दी की उन्होंने आप सुप्रीमों केजरीवाल को अपना इस्तीफा पत्र के माध्यम से दे दिया है…. कैलाश गहलोत ने पत्र में लिखा कि “शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं….. जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं…. अब यह साफ है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है…. तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती…..

4… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ गए हैं…. इसी बीच अमरावती के दरियापुर के खल्लार गांव में पूर्व सांसद….. बीजेपी नेता नवनीत राणा एक रैली को संबोधित करने पहुंची थीं…. इस प्रचार सभा के दौरान बड़ा बवाल हुआ…. बैठक में शामिल होने आए कुछ लोगों ने बैठक में कुर्सियां फेंक दीं…. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया है कि उन पर कुर्सियां फेंकी गईं…. बता दें कि नवनीत राणा शनिवार को अमरावती में रैली करने पहुंची थीं….. उनकी रैली में जमकर हंगामा हुआ…..गुस्साई भीड़ ने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया…. नवनीत राणा ने दावा किया कि भीड़ ने उनकी तरफ भी कुर्सियां फेंकी और वो बाल-बाल बचीं….

5… महाराष्ट्र के रण में उतरे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया सोलापुर पहुंचे….. सोलापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा…. और उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी कर्नाटक में कांग्रेस पर लगाए गए अपने आरोप साबित कर दें तो मैं राजनीति से रिटायर हो जाऊंगा….. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था….  इन दिनों हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्य कांग्रेस के शाही परिवार के एटीएम बन गए हैं…. लोग बता रहे हैं कि इन दिनों महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली डबल हो गई है…. सीएम सिद्धारमैया ने शनिवार को महाविकास अघाड़ी के हित में सोलापुर में जनसभा को शनिवार को संबोधित किया…. सीएम ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं और सफेद झूठ बोलते हैं और चले जाते हैं…. अगर वह अपने आरोप साबित कर सकते हैं… तो मैं राजनीति से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दूंगा…. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मेरी यह चुनौती स्वीकार क्यों नहीं करते…. उन्हें किस बात का डर है….

6… समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने कहा कि आज वो लोग समाजवादी पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं…. जिनका इतिहास मुस्लिम लीग के साथ सरकार बनाने और चलने का रहा है…. समाजवादी पार्टी समझती है कि इतिहास के पन्ने पलटने की बजाय वर्तमान देखा जाए… और जो वर्तमान में समस्याएँ हैं….. उन पर बात की जाए…. सीएम से हम पूछना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में जो समस्याएँ हैं, उनका क्या होगा….

7… सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने झांसी मेडिकल कॉलेज की दुखद घटना को लेकर सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला….. अखिलेश ने गोरखपुर घटना की याद दिलाते हुए कहा कि इसे एक उदाहरण के तौर पर पेश किया जाना चाहिए था…. और उन्होंने बजट और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी पूछा…. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि दुख की बात है कि आज इस तरह की घटनाएं हो रही हैं… जब गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हुई तो उन्हें सावधान हो जाना चाहिए था… जब भी ये लोग निरीक्षण करने जाते हैं या औचक निरीक्षण करते हैं…. सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई जाती हैं…. लेकिन जैसे ही कोई अधिकारी या मंत्री जाता है…. अस्पताल वैसा ही हो जाता है… क्या सरकार ने पर्याप्त बजट दिया था? क्या पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी?… इस लापरवाही और लापरवाही के कारण सरकार के 10 बच्चे मर गए और इतना बड़ा नुकसान हो गया….

8… बीजीपी छोड़कर आम आमदी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व विधायक अनिल झा ने विवादित बयान दिया है…. और उन्होंने 14 पंत मार्ग (बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यालय) को क़त्लगाह बताया…. अनिल झा ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यालय में पैसों की उगाही होती है…. और उन्होंने कहा कि अगर मैं बीजेपी में रहता तो मेरा भी राजनैतिक कत्ल होता…. और उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़ी पार्टी होने की कोई वजह होगी… लेकिन दिल्ली का चुनाव अलग है…. बीजेपी को दिल्ली के बारे में समझना होगा… बता दें कि अनिल झा ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में पूर्वांचल के लोगो का अनादर कर रही है…. आप से कैलाश गहलौत के इस्तीफे पर भी उन्होंने टिप्पणी की…. पूर्व विधायक ने कहा कि दिल्ली की जानता कैलाश गहलोत के नाम पर नहीं केजरीवाल के नाम पर वोट करती है… और केजरीवाल ही दिल्ली के नेता हैं….

 

 

Related Articles

Back to top button