नसीम सोलंकी के समर्थन में चुनावी प्रचार करेंगी डिंपल यादव, हलचल तेज 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। तमाम राजनीतिक दल के नेता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। आज यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए शाम पांच बजे से चुनावी प्रचार थम जाएगा। यूपी उपचुनाव में सपा और बीजेपी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव रोड शो करेंगी। वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के लिए पार्टी ने सांसद और अभिनेता रवि किशन का रोड शो आयोजित किया है. उनके साथ बीजेपी के तमाम दिग्गज पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में कानपुर की सीसामऊ सीट पर मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे। दोनों दलों के नेताओं ने अपने रोड शो के लिए रूट और रूपरेखा तैयार कर ली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को सांसद डिंपल यादव का रोड शो संगीत सिनेमा चौराहे से शुरू होगा और यह पीरोड समेत कई अन्य मोहल्लों से होते हुए हलीम कॉलेज चौराहा व अन्य मुस्लिम क्षेत्रों से गुजरेगा। सांसद डिंपल यादव सपा की अधिकृत प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जहां चुनावी माहौल बनाएंगे। इसके साथ ही अपनी मौजूदगी से कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी करेंगी। बता दें कि सीसामऊ विधानसभा सीट पर अब कानपुर में 20 नवंबर को जहां उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी।

 

Related Articles

Back to top button