संविधान को कुचलना चाहती है बीजेपी: राहुल

  • झारखंड को केंद्र से नहीं मिल रही मदद
  • नेता प्रतिपक्ष का भाजपा पर हमला, कहा- हम इसकी रक्षा करने को लड़ेंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा पर हमला जारी रखा। उन्होंने कहा कि झारखंड में विचारधाराओं का चुनाव है। एक तरफ इंडिया गठबंधन है जो संविधान की रक्षा कर रहा है और गरीबों और आदिवासियों की सरकार चलाना चाहता है। दूसरी तरफ वो ताकतें हैं जो संविधान को कुचलना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने भी कहा है कि वह संविधान बदलना चाहते हैं। हम जाति जनगणना कराएंगे। इसके जरिये हम 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को हटाएंगे। झारखंड में हम एसटी आरक्षण को 26प्रतिशत से बढ़ाकर 28प्रतिशत , एससी आरक्षण को 10प्रतिशत से बढ़ाकर 12प्रतिशत और ओबीसी आरक्षण को 14प्रतिशत से बढ़ाकर 27प्रतिशत करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि आज किसानों के लिए धान का एमएसपी 2400 रुपये प्रति क्विंटल है। हमारी सरकार बनेगी, तो झारखंड के किसानों को धान का 3200 रुपये प्रति क्विंटल देगी। अगले 5 साल में हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्रयास करेंगे। 1.36 लाख करोड़ रुपये झारखंड सरकार के हैं, केंद्र सरकार यह पैसा नहीं दे रही है। यह जमीन मुआवजे का पैसा है, कोयले की रॉयल्टी का पैसा है और भाजपा सरकार झारखंड के खिलाफ काम कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में क्या हो रहा है, यह सभी जानते हैं। प्रधानमंत्री अभी तक वहां नहीं गए हैं। मैं मणिपुर गया हूं। हमने सरकार से हिंसा रोकने को कहा है। वहां किसी का स्वार्थ निहित है।

‘यूपीए सरकार के समय जाति जनगणना न करवाना हमारी गलती थी’

कांग्रेस नेता ने कहा कि यूपीए और कांग्रेस जाति जनगणना का विचार लेकर आए थे। हमारी गलती है कि तब हमने इसको लागू नहीं किया। तेलंगाना में हमारी सरकार है और कर्नाटक में भी हमारी सरकार है। यहां हम इसका विस्तृत अभ्यास कर रहे हैं। हम सार्वजनिक चर्चा के माध्यम से जाति जनगणना के प्रश्न तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना के लिए हमारे पास बहुत स्पष्ट दृष्टिकोण है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि हम जाति जनगणना लागू करेंगे। यह इस देश के परिवर्तन और विकास में एक बहुत बड़ा कदम होगा। भाजपा के लोगों को यह भी नहीं पता कि यह कैसे करना है। भले ही वे इसे करना चाहते हों।

Related Articles

Back to top button