प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत
नवाबगंज स्थित हाईवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
शादी समारोह में शामिल होकर लौटे रहे थे बाइक सवार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज। जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें चार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र में श्रृंगवेरपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप हुआ। बताते हैं कि एक ही बाइक पर सवार होकर रविवार की रात में पांच लोग बरात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। गांव घाट के समीप हादसा हुआ।
शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार की रात करीब 12 बजे एक ही बाइक पर सवार होकर सभी वापस आ रहे थे। रास्ते मे श्रृंगवेरपुर हाईवे मार्ग पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे पांचों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मची तो आस पास के रहने वाले ग्रामीणों की नींद खुल गई। राहगीर भी वहां पहुंचे। तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में वहां पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से पांचों गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में नवाबगंज के बुदौना गांव निवासी राम सरन पाल 60 उनके बेटे लल्लू पाल 35, समय लाल 35 एवं नाती अर्जुन पाल 11 के साथ राम चंदर पाल उर्फ ऊंटहरा 55 वर्ष शामिल हैं। सभी लोग रविवार रात प्रतापगढ़ के हथिगवां गांव में आयोजित एक शादी समारोह में गए थे। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर हादसे की जानकारी होने पर मृतकों के परिवार के लोग बिलखते हुए वहां पहुंचे। गांव में परिजनों की चीत्कारों से गांव में मातम सा छाया हुआ है। पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक के बारे में जानकारी जुटा रही है। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो चुका था। गौरतलब है कि इस घटना से पहले प्रयागराज शहर के खुल्दाबाद में एक बाइक पर सवार जीजा और साली की मौत हो गई थी। उस हादसे में तीन बच्चे भी जख्मी हो गए थे। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे। अटाला में कार चालक ने टक्कर मारी थी।