एयरटेल के साथ वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल रिचार्ज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों के लिए भी अच्छी खबर नहीं है। कंपनी ने सभी प्रीपेड प्लान्स में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। बढ़ा हुआ टैरिफ 25 नवंबर से लागू होगा। इससे पहले एयरटेल ने भी सोमवार को प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी की थी।

भारी कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसके नए प्लान्स से एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर में सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी और इंडस्ट्री को वित्तीय दबाव से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। वोडाफोन आइडिया के सीईओ रविंदर टक्कर ने पिछले हफ्ते संकेत दिए थे कि टैरिफ में जल्दी ही बढ़ोतरी की जा सकती है। एयरटेल के टैरिफ बढ़ाने की घोषणा के एक दिन बाद वोडाफोन आइडिया ने भी टैरिफ बढ़ाने की घोषणा कर दी।

कितना महंगे हुआ प्लान

अब कंपनी का बेसिक पैक 99 रुपये से शुरू होगा जिसकी कीमत पहले 79 रुपये थी। इसी तरह रोजाना 1.5 जीबी डेटा वाला पैक 249 रुपये के बजाय 299 रुपये में आएगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। 1 जीबी डेटा पैक अब 219 रुपये के बजाय 269 रुपये का हो गया है। इसी तरह 299 रुपये वाले 2 जीबी डेटा पैक की कीमत 25 नवंबर के बाद 359 रुपये होगी। 24 जीबी डेटा पैक वाला ईयरली पैक अब 1499 रुपये के बजाय 1799 रुपये का होगा। कंपनी ने टॉप अप पैक भी महंगा कर दिया है। 48 रुपये वाला पैक अब 58 रुपये का हो गया है।

क्या हैं एयरटेल के प्लान

इससे पहले एयरटेल ने भी सोमवार को प्रीपेड प्लान्स की दरें बढ़ाने की घोषणा की थी। कंपनी ने बताया कि उसका 79 रुपये का बेस प्लान अब 99 रुपये का हो गया है। इसमें 50 फीसदी ज्यादा टॉक टाइम मिलेगा। इसी तरह 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और कुल 2 जीबी डेटा मिलेगा। 219 रुपये वाला प्लान अब 265 रुपये का हो गया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 100 एसएमएस और 1 जीबी डेटा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button