12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। इन सब के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से गुरुवार को 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनावी अभियान का आज आगाज करेंगे. चुनावी कैंपेन लॉन्च करने के अलावा वह पूरी दिल्ली में फ्री की रेवड़ी पर चर्चा करेंगी.
2 झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग के साथ विधानसभा चुनाव समपन्न हो गए हैं. अब 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. उससे पहले केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान झारखंड से वापस लौट चुके हैं. इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड से मैं बहुत मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं. ये अद्भुत प्रदेश है. यहां की भली और भोली जनता अद्भुत स्नेह और प्यार देती है.
3 कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये सरकार अपने मुखिया और उनके मित्रों के कारनामों की वजह से बेनकाब होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भाजपा और उन्हें दोष देना बंद करें। कांग्रेस ने झूठी गारंटियां देकर देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कहीं कामयाबी नहीं मिली।
4 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किया गया है। स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध नोटिस जारी कर 28 नवंबर 2024 को अपना पक्ष रखने के लिए आदेश किए हैं। राष्ट्रदोह वाद में अभिनेत्री के पते पर नोटिस भेजा गया है।
5 बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा शुरू हो गई है. यात्रा में शामिल पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को एक करने के लिए बागेश्वर धाम से पदयात्रा निकाली गयी है. पदयात्रा का पहला पड़ाव कदारी गांव में होगा. दूसरे दिन पदयात्रा करीब 18 किलोमीटर चलकर छतरपुर जिले के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी.
6 बिहार चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को गया दौरे के दौरान सड़क नेटवर्क कनेक्टविटी बेहतर करने कोे लिए 16 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने गया शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए चाकंद से दोमुहान तक 164 करोड़ की लागत से फोर लेन का शिलान्यास किया । इसे स3ल 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
7 राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा के चुनाव अभिकर्ता रामानंद साह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि राजमहल सीट के तीन दर्जन मतदान केंद्र पर पर बोगस मतदान हुआ है। इसके लिए उन्होंने साक्ष्य के रूप में पेनड्राइव दिया है। उपायुक्त हेमंत सती ने शिकायत मिलने के बाद वीडियोग्राफर को संबंधित मतदान केंद्रों का वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है।
8 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद इस केस का ट्रायल जल्द शुरू हो सकता है। सीबीआई कोर्ट ने डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम को इस केस की डायरी और गवाहों के बयानों की कॉपी सौंपने का आदेश दिया था जिसके खिलाफ सीबीआई ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
9 पंजाब सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दिए अपने हलफनामे के अनुसार 25 नवंबर से पहले निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सरकार दिसंबर महीने में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेगी। इसी वजह से नगर निगमों और नगर काउंसिलों में विकास कार्य तेज किए गए हैं।
10 विशेष दर्जे की उठापटक के बाद अब जम्मू-कश्मीर की सियासत आरक्षण के मुद्दे पर उबाल लेने लगी है। नई आरक्षण नीति सियासी दलों को रास नहीं आ रही है और आरक्षण का दायरा 50 प्रतिशत के भीतर समेटने की मांग उठा रहे हैं। नेकां के भीतर भी आरक्षण नीति में बदलाव की आवाज उठ रही है और नेकां सांसद आगा सैयद रुहुल्ला ने प्रदेश सरकार को 22 दिसंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए मुख्यमंत्री आवास पर धरने की चेतावनी दी है।