परिणाम से पहले ही महाविकास अघाड़ी में बढ़ी हलचल, गुप्त बैठकों का दौर शुरु

मुंबई। चुनाव परिणाम से पहले महा विकास आघाड़ी में हलचल बढ़ गई है. एक दिन में दो सीक्रेट बैठक हुई है. कल हयात होटल में पहली बैठक हुई थी फिर मातोश्री में बैठक हुई. बैठकों में चुनाव परिणामों से पहले सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई. सूत्रों की माने तो आज कांग्रेस नेता भी एक बैठक कर सकते हैं. कांग्रेस को इस चुनाव में एमवीए में सबसे बड़ी पार्टी बनने की उम्मीद है.
कल शाम को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में जो बैठक हुई थी, उसमें संजय राऊत, जयंत पाटिल और बालासाहेब थोरात शामिल थे. उसके बाद उद्धव के साथ बैठक के लिए सभी नेता एक ही गाड़ी में मातोश्री पहुंचे. फिर ये बैठक देर रात मातोश्री में चलती रही. छोटी पार्टियों और कुछ निर्दलीयों को साथ लाने की कोशिश में भी लगी है. अगर कुछ सीट कम पड़ी तो कैसे सरकार स्थापित किया जाए? छोटे दल और निर्दलीय के लिए क्या प्रस्ताव रखा जाए इस पर चर्चा हुई है.
वहीं, इस बीच नतीजों से पहले उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में हमें सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता. मुझे पूरा विश्वास है कि हम 160 से ज्यादा सीट जीतेंगे. जो मजबुत स्थिति में हैं उनसे चर्चा चल रही है. हम बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएंगे. राउत ने कहा कि सब मिलकर सीएम पद का फैसला लेंगे.
संजय राउत ने आगे कहा कि खोखे वालों का प्रेशर भी रहेगा. कई लोग बाहर से भी आएंगे तो कहां रहेंगे, इसके लिए हम होटल में व्यवस्था बना रहे हैं. हमारा पूरा बहुमत रहेगा. सब एक साथ मिलकर रहेंगे. वहीं, वंचित बहुजन आघाड़ी को लेकर राउत ने कहा कि प्रकाश अंबेडकर ने ये तो नहीं कहा कि बीजेपी के साथ जा रहे हैं. सरकार बनाने से हमें कोई रोक नहीं सकता. हमारे छोट-छोटे घटक दल भी होंगे. बाद में बैठ कर विचार करेंगे. हमारा डॉयलॉग सभी से चल रहा है जो लोग मजबूत स्थिति में हैं. सब मिलकर सीएम पद का चेहरा चुनेंगे. अभी तक किसी फॉर्मूले को लेकर कोई चर्चा नहीं है. ये महाराष्ट्र है, महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर यहां वोट किया है.
उधर, वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि जो भी सरकार बनाएगी उस बहुमत को समर्थन देकर वो साथ आएंगे चाहे वो एमवीए हो या महायुति..हम सत्ता में रहना चुनेंगे.
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे को लेकर कांग्रेस ने खास तैयारी की है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायकों को सुरक्षित जगह भेजने की तैयारी कर रही है क्योंकि कांग्रेस को विधायकों के टूटने का खतरा है. इसके लिए विशेष विमान का भी इंतजाम किया गया है. कांग्रेस विधायक कर्नाटक भेजे जा सकते हैं. कांग्रेस निर्दलीय विधायकों से भी संपर्क करेगी.
उद्धव गुट की नेता व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ये लोग हारेंगे इसलिए ये हैलीकॉप्टर बुक करा रहे हैं क्योंकि हारने के बाद इन्हें भागना भी तो होगा. इन लोगों ने इस चुनाव पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. ईडी आईटी की जांच विपक्ष के लिए नहीं करना चाहिए था. हम तो कब से कह रहे थे आज यूएस ने भी कह दिया.
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था. महाराष्ट्र में इस बार 2019 के मुकाबले ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई. इस बार महाराष्ट्र में 66.05 फीसदी वोटिंग हुई. 2019 में 61.1 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 में अजित पवार शरद पवार के साथ थे. इस बार वो महायुति का हिस्सा है. महाराष्ट्र में इस बार की लड़ाई महा विकास अघाड़ी और महायुति के बीच है. सत्ता की चाबी किससे हाथ लगेगी, यह 23 नवंबर को पता चलेगा.

Related Articles

Back to top button