बिहार टॉपर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 75 टॉपर्स होंगे सम्मानित, 1 लाख रुपये और लैपटॉप देगी सरकार
बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 के टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 के टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है। मिली जानकरी के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 3 दिसंबर को मेधा दिवस समारोह का आयोजन करेगी, जिसमें बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के 75 टॉपर्स को 10 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक कैश प्राइज और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा छात्र-छात्राओं के साथ ही बिहार के उन जिलों के DM और DEO भी सम्मानित किए जाएंगे, जिन्होंने अपने जिले में बोर्ड परीक्षाओं का बेहतरीन आयोजन किया है। आपको बता दें कि हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार बोर्ड की तरफ से किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड की तरफ से 03 दिसंबर को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के मौके पर मेधा दिवस पर सम्मान समारोह होगा। वहीं इस समारोह में इंटर के तीनों संकायों में टॉप फाइव शामिल में 24 और मैट्रिक के टॉप 10 में 51 छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- इन परीक्षाओं में दूसरा स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को 75-75 हजार रुपये
- तीसरा स्थान पाने वालों को 50-50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।
- इसके अलावा उन्हें भी एक-एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा।