02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतगणना के 20 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें सपा 8629 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 69666 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले हैं। बसपा प्रत्याशी बीरेंद्र शुक्ला ने 1409 वोट हासिल किए हैं। सपा में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के जमकर नारेबाजी की।

2 यूपी उपचुनाव के रुझानों में भाजपा नौ में से छह सीटों पर आगे है जबकि मीरापुर से रालोद की मिथलेश पाल बढ़त बनाए हुए हैं। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने इसे लोकतंत्र बनाम तानाशाही का चुनाव बताते हुए भाजपा पर पुलिस और अधिकारियों के जरिये चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों को धमकाकर भाजपा के पक्ष में दबाव बनाया गया।

3 देवरिया थाने के इंस्पेक्टर क्राइम और सिपाही के बीच हुई अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच सीओ बहरी को सौंपी थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश कुमार सिपाही सुरेंद्र कुमार और सिपाही अंकित को निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

4 प्रदेश में रोडवेज चालकों की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में बरेली परिक्षेत्र के चारों डिपो में 250 से ज्यादा चालकों की कमी है। इस वजह से कई बार बसें वर्कशॉप से ही नहीं निकल पातीं। बीते छह माह से संविदा पर चालकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक कमी पूरी नहीं हुई है।

5 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश में उच्च शिक्षा को बेहतर करने के लिए शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. जिसके अंतर्गत 71 नवनिर्मित/निर्माणाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है, जबकि बिजनौर जिले में विवेक विश्वविद्यालय के गठन को भी मंजूरी प्रदान की गई है.

6 प्रतिवर्ष 23 नवंबर को उत्तर प्रदेश में पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है. गौरतलब है कि यूपी पुलिस पूरे भारत देश का प्रथम राज्य पुलिस बल है. ऐसे में उनके अप्रतिम योगदान के लिए ये दिवस मनाया जाता है. आज पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बैच भेंट किया. वहीं, सीएम योगी ने भी पूरे सम्मान के साथ यह बैच स्वीकार किया. सीएम योगी को बैच भेंट करते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने तस्वीर भी खिंचाई।

7 उपचुनाव में वोटों की गिनती के बीच नतीजे आने लगे हैं। वहीं इसी बीच सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने बड़ी जीत हासिल की है। उनकी इस जीत को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है ऐसे में सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने कहा कि एक बार फिर जनता ने साबित कर दिया कि ये कानपुर है ये रामपुर नहीं यहां बीजेपी की तानाशाही नहीं चलेगी।

8 प्रदेश में इन दिनों ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे के अकाउंटेंट से 2.08 करोड़ रुपये की ठगी का मामला शांत नहीं हुआ था कि इसी बीच पूर्व सांसद डॉ. रीता जोशी को ठगने का प्रयास किया गया। पाकिस्तान से कॉल आई। व्हाट्सएप कॉल पर साइबर ठग ने पूर्व सांसद से कहा कि आपका बेटा यूएसए में अपराधियों के साथ पकड़ा गया है। ठग ने खुद को सीबीआई अफसर बताया।

9 बीते कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार तबादला एक्सप्रेस जारी है। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश में शासन ने छह पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जबकि दो अधिकारियों को उच्चतर वेतनमान में पदोन्नति के लिए डीपीसी में सहमति बन गई है। अपर जिलाधिकारी (नगर ट्रांस गोमती), लखनऊ राकेश सिंह को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), बाराबंकी बनाया गया है।

10 उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बड़ा उलटफेर होता दिखाई दे रहा है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अपना जलवा बिखेरती हुई दिखाई दे रही हैं. यूपी की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को करारा झटका देते हुए आठ सीटों पर बढ़त बना ली है जबकि सपा सिर्फ एक सीट पर ही आगे चल रही है.

Related Articles

Back to top button