क्रुणाल और सुंदर पर हुई नोटों की बारिश
- 1.1 करोड़ रुपये में बिके 13 साल के वैभव सूर्यवंशी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जेद्दाह। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन 490 खिलाड़ी नीलामी में उतरे। जिसमें क्रूणाल पांड्या और वाशिंगटन सुंदर पर नोटों की वर्षा हुई। दोनों को क्रमश: 5.75 और 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया। पिछले संस्करण में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे पांड्या अब रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने राजस्थान रॉयल्स से लडक़र अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले सुंदर अब गुजरात के हो गए हैं।
दो करोड़ के आधार मूल्य वाले इस खिलाड़ी के लिए लखनऊ और गुजरात के बीच लड़ाई देखने को मिली। उनके अलावा अब तक रायन रिक्लेटोन, सैम करन, मार्को येनसेन, नीतीश राणा, रोवमैन पॉवेल और फाफ डुप्लेसिस पर पैसों की बरसात हुई है। आईपीएल नीलामी में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था और वह अपने बेस प्राइस से लगभग चार गुना ज्यादा दाम पर बिके। वह आईपीएल नीलामी इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। बिहार के वैभव ने सिर्फ 13 साल और 242 दिनों की उम्र में आईपीएल नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया। अब उन्हें टीम भी मिल गई है। वैभव के लिए राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लड़ाई थी।
भारत वापस लौटेंगे कोच गौतम गंभीर
पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पारिवारिक आपातकाल के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया से वापस आएंगे। हालांकि, वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है, जो कि एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत की ऐतिहासिक जीत के दौरान गंभीर ने अहम भूमिका निभाई थी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल की दूसरे टेस्ट में वापसी हो सकती है। इससे टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम इंडिया को मैच जीतने के बावजूद प्लेइंग-11 में बदलाव करना पड़ सकता है।