दिल्ली में डबल इंजन सरकार से ज्यादा नुकसान
- केजरीवाल बोले- दिल्ली के सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएंगे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भाजपा पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, भाजपा की डबल इंजन सरकार में बुजुर्गों को सिर्फ 500-1000 रुपये पेंशन दी जा रही है। आप की सिंगल इंजन सरकार में दिल्ली में बुजुर्गों को 2500 रुपये दी जाएगी। भाजपा की डबल इंजन सरकार से नुकसान ज्यादा हैं। दिल्ली के लोगों के लिए आप का इंजन ही सही है। उधर दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले हजारों बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्टï्रीय संयोजन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।
आज दिल्ली सरकार की और से दिल्ली में 80,000 वृद्धा पेंशन खोली जा रही है। दिल्ली में बुज़ुर्गों की पेंशन हमने फिर से शुरू करा दी है। अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएंगे। दिल्ली में बुज़ुर्गों की पेंशन हमने फिर से शुरू करा दी है। अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे। एक्स पर पोस्ट करते हुए आम आदमी पार्टी ने लिखा कि बुजुर्गों को उनके बेटे अरविंद केजरीवाल ने तोहफा दिया है। अब दिल्ली के पांच लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को 2500 रुपये तक की पेंशन मिलेगी।
किसानों को आखिर क्यों रोका जा रहा है : मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान किसानों के दिल्ली कूच के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों को दिल्ली जाने से क्यों रोका जा रहा है। राजधानी आने का पूरा अधिकार है। धरने के लिए उनको जगह दी जानी चाहिए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनके साथ बैठक कर उनके मसले हल करें। मान ने कटाक्ष करते कहा कि प्रधानमंत्री यूक्रेन-रूस युद्ध रुकवाने का दावा करते हैं तो किसानों के मसलें हल क्यों नहीं करवा सकते।