डीयू में खुली मोहब्बत की दुकान

शानदार तरीके से जीती एनएसयूआई

  • 10 वर्षों से अध्यक्ष पद पर काबिज एबीवीपी को एनएसयूआई ने हराया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। विश्वविद्यालय छात्र संघ में लंबे समय बाद अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के भीतर खुशी और उत्साह का माहौल है। एनएसयूआई का कहना है कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने के लिए लड़ाई लड़ी और जीती है। एनएसयूआई ने डूसू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री को अपना उम्मीदवार बनाया था। उपाध्यक्ष पद पर यश नांदल एनएसयूआई के उम्मीदवार थे।
एनएसयूआई ने सचिव पद पर नम्रता जेफ को मैदान में उतारा था और संयुक्त सचिव के लिए लोकेश चौधरी उम्मीदवार थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चुनाव में अध्यक्ष पद पर ऋ षभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर भानु प्रताप सिंह, सचिव पद पर मित्रविंदा कर्णवाल व सह-सचिव पद के लिए अमन कपासिया को अपना उम्मीदवार बनाया था। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की है। रौनक खत्री को कुल 20,207 वोट हासिल हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एवं विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार ऋ षभ चौधरी को 18,868 ही वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के भानु प्रताप विजयी रहे। उन्हें 24,166 वोट मिले। सचिव पद पर विद्यार्थी परिषद की उम्मीदवार मृत्रवृंदा को जीत मिली। उनको 16,703 वोट मिले। वहीं संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश चौधरी ने जीत हासिल की। लोकेश चौधरी को 21,975 वोट मिले।एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, इस चुनाव में हमने संविधान की रक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, हिंसा मुक्त कैंपस और विवि में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने के लिए लड़ाई लड़ी। मुझे गर्व है कि हमने दिल्ली विश्वविद्यालय में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोल दी है, जो प्यार, एकता और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है।

दिल्ली में बदलाव की कहानी शुरू : देवेंद्र यादव

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कांग्रेस के छात्र संगठन द्वारा अध्यक्ष व सह सचिव पद जीते जाने पर कहा कि दिल्ली में बदलाव की कहानी की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद जीते रौनक खत्री और सह सचिव पद पर विजयी लोकेश चौधरी को बधाई दी। देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से छात्र संघ के अध्यक्ष पर काबिज एबीवीपी को हराकर एनएसयूआई के रौनक खत्री डूसू के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। सह सचिव पद पर लोकेश चौधरी ने अपना सिक्का जमा कर बता दिया है कि युवा वर्ग दिल्ली कांग्रेस की जान और पहचान है। यादव ने कहा कि दिल्ली एनएसयूआई की डूसू चुनावों में यह जीत कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

प्रियंका गांधी ने दी बधाई

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में भारतीय राष्टï्रीय कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने शानदार प्रदर्शन किया है। अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री और संयुक्त सचिव पद पर लोकेश चौधरी ने जीत हासिल की है। आप दोनों समेत संगठन के सभी साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button