देश में राजनीतिक बवंडर : राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर सवाल!

  • 19 दिसम्बर को खत्म हो जाएगी राहुल गांधी की इंडियन सिटीजनशिप!
  • इस बार सबसे तगड़ा वार, न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी
  • राहुल गांधी पर लगे ब्रिटेन की नागरिता होने के आरोप
  • सुब्रमण्यम स्वामी ने डाली है पीआईएल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत में पीआईएल के जरिये कई क्रांतिकारी कानून बना कर लागू किये जा चुके हैं। जिनमें सांसद की सदस्यता रद्द करना। पूर्व मुख्यमंत्रियों के घर खाली करवाना, मिड डे मील योजना और शिक्षा का अधिकार जैसे कानून शामिल हैं।
एक बार फिर पीआईएल के जरिये देश में राजनीतिक बवंडर शुरू हो चुका है और इसकी जद में कोई और नहीं बल्कि राहुल गांधी आये हैं। राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर सवाल खड़े किये गये हैं जिनमें कोर्ट का रुख 19 दिसम्बर को साफ हो जाएगा कि क्या किया जाए।

केंद्र सरकार ने कोर्ट में कहा मामले पर कर रहे अध्ययन

केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा है कि वह इस पर विचार कर रहा है कि क्या राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए? राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को लेकर कई पीआईएल दाखिल की जा चुकी है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की। पिछले महीने, विग्नेश दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष पेश हुए उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता के संबंध में दायर जनहित याचिका की जांच शुरू की थी। सुब्रमण्यम स्वामी की पीआईएल के बाद एस. विग्नेश शिशिर ने गृह मंत्रालय में अभ्यावेदन-सह-शिकायत दर्ज कराई है। यहीं नही उनकी नागरिकता को लेकर सीबीआई पहले ही जांच कर रही है। अब जस्टिस अताउ रहमान मसूदी और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने डिप्टी-सॉलिसिटर जनरल सूर्यभान पांडे द्वारा पीठ को सूचित किए जाने के बाद विवरण मांगा है और मामले की अगली सुनवाई 19 दिसम्बर को तय की है।

पहले भी भाजपा लगा चुकी है कई आरोप

उन्हें डीएलएफ प्रकरण नेशनल हेरल्ड आदि मामलों में उलझाने की कोशिश की जा चुकी है लेकिन पूर्व में बीजेपी द्वारा लगाये गये आरोपों से बेदाग निकले हैं, लेकिन इस बार का वार सबसे खरतनाक है और मुददा उनकी नागरिकता को लेकर बनाया जा रहा है। इससे पहले सोनिया गांधी की नागरिकता का मुददा उठा कर बीजेपी पहले ही राजनीतिक बढ़त बना चुकी है। अब अगर राहुल की नागरिकता खत्म हो गयी तो फिर खेल ही खत्म हो जाएगा।

नागरिकता का सवाल बना मुसीबत

राहुल गांधी की ताजा मुसीबत अब उनकी नागरिकता है। राहुल गांधी को अब यह सिद्ध करना होगा कि वह भारतीय नागरिक हैं। राहुल गांधी अपनी नागरिकता बचा पाएंगे यह बड़ा सवाल क्योकि राहुल गांधी पर हमला चौतरफा हो रहा है। बीजेपी से मौजूदा समय में राजनीतिक तौर पर अगर कोई लड़ पा रहा है, तो वह राहुल गांधी ही हैं। भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल का कद राजनीति में पीएम मोदी के समकक्ष आ चुका है और वह बीजेपी के लिए लगातार चुनौती बन रहे हैं।

ब्रिटिश सरकार से किया गया संवाद: विग्नेश शिशिर

भाजपा कार्यकर्ता एस. विग्नेश शिशिर को उम्मीद है कि भारत सरकार राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को जल्द ही रद््द कर देगी। क्योंकि इस बार ब्रिटिश सरकार से सीधे संवाद हुआ है। इसमें यह पुष्टि की गई है कि राहुल गांधी का नाम ब्रिटेन के नागरिकता रिकॉर्ड में दर्ज है। हमने यह दस्तावेज इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सामने प्रस्तुत किए हैं। इसके अलावा, हमारे पास कुछ गोपनीय सबूत भी हैं, जिन्हें हम अदालत में पेश कर चुके हैं, और इससे यह स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी ब्रिटेन के नागरिक हैं। इसलिए, हमें पूरा विश्वास है कि उनकी भारतीय नागरिकता रद्द होनी चाहिए। उन्होंने कहा, भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है, जो दोहरी नागरिकता की अनुमति देता हो। अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य देश की नागरिकता प्राप्त करता है, तो भारतीय नागरिकता रद््द हो जाती है। भारतीय संविधान और 1955 के नागरिकता कानून के तहत यह स्पष्ट है कि यदि किसी व्यक्ति ने किसी दूसरे देश की नागरिकता ली, तो उसकी भारतीय नागरिकता रद्द हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button