दिनभर की बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए अब 5 दिन हो रहे हैं.... लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए अब 5 दिन हो रहे हैं…. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है…. गुजरते वक्त के साथ मुंबई और दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है….. बीजेपी नेता पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के कूच करने वाले हैं…. लेकिन यहां आने से पहले वह नागपुर जाएंगे…. इस बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम को लेकर ठाणे में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार बनाने में हमारी ओर से कोई अड़चन नहीं की जा रही…. मुझे बीजेपी की सरकार से कोई दिक्कत नहीं है…. पीएम मोदी जो फैसला लेंगे वो हमें मंजूर होगा….

2… जेएमएम के नेता मनोज पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में सबको आमंत्रित करने का काम खुद किया है… वहीं इस बयान के माध्यम से वे यह कह रहे हैं कि हेमंत सोरेन ने अपनी शपथ ग्रहण की तैयारी…. और आयोजन में व्यक्तिगत तौर पर बहुत मेहनत की…. इससे यह संकेत मिलता है कि सोरेन ने आयोजन को लेकर कोई राजनैतिक या प्रशासनिक मदद नहीं ली….. बल्कि खुद ही सभी को निमंत्रण भेजने का कार्य किया…. यह बयान राजनीतिक संदर्भ में महत्वपूर्ण हो सकता है…. क्योंकि इससे यह भी पता चलता है कि शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें व्यक्तिगत रूप से पूरी तरह से जिम्मेदारी का अहसास था…. और उन्होंने इस अवसर को बिना किसी अन्य राजनैतिक हस्तक्षेप के अपने तरीके से आयोजित किया….

3… महाराष्ट्र चुनाव में मिली करारी हार के बाद महा विकास अघाड़ी के नेता लगातार ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ताजा बयान उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का है…. राउत ने EVM को फ्रॉड बताया है…. उन्होंने कहा कि, हम पिछले 10 साल से इस पर सवाल उठा रहे हैं…. जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब बीजेपी ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे…. उद्धव गुट के इस नेता ने कहा कि इस देश में ईवीएम एक धोखा है… और अगर ईवीएम नहीं होगी तो बीजेपी को पूरे देश में 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी…. और उन्होंने आगे कहा कि जिस से महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजे आए हैं….. हम उसे स्वीकार नहीं करते हैं…. बैलट पेपर पर चुनाव कीजिए…. और उसके जो नतीजे आएंगे हम उसे मानेंगे….. जिस संसद में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने से नेता प्रतिपक्ष का माइक बंद कर दिया जाता है…. वहां हमें क्या न्याय मिलेगा…. सुप्रीम कोर्ट हमें न्याय नहीं दे रहा है… तो संसद हमें क्या न्याय देगी….

4… बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंदू समुदाय की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है…. यहां बीते दिन बीच इस्कॉन के प्रमुख नेताओं में से एक चिन्मय कृष्ण दास को ढाका में गिरफ्तार कर लिया गया है….. जिसके बाद से ही शास्त्री की गिरफ्तारी की निंदा की जा रही है…. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस घटना को अन्याय बताया है…. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किए गए संत चिन्मय कृष्ण दास जी के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है….. केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले में हस्तक्षेप करके चिन्मयदास जी को जल्द से जल्द मुक्त कराएं….

5… उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद अब इस मामले पर खूब सियासी बयानबाजी की जा रही है….. तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से बयान सामने आ रहे हैं…. इसी कड़ी में आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष…. और सांसद चन्द्रशेखर आजाद का बयान भी सामने आया है…. और उन्होंने प्रशासन से संभल जाने की इजाजत मांगी है…. इसके साथ ही उन्होंने सर्वे पर भी कई सवाल उठाए हैं…. और उन्होंने इस पूरे सर्वे को ही साजिश बताया है…. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, वहां के मौजूदा हालात तभी पता चल सकेंगे…. जब वहां जाने की इजाजत दी जाएगी…. अभी वहां वहां लोगों की स्थिति क्या है…. कितने घायल हुए या मरे, कितने निर्दोष हैं या दोषी हैं…. इस पर टिप्पणी कर पाना ठीक नहीं है…. हम बार-बार मांग कर रहे हैं कि हमें वहां जाकर हालात देखने की इजाजत दी जाए….

6… समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से यहां के उपचुनाव नें बूथ कैप्चरिंग का काम किया गया…. उन्होंने कहा कि यूपी में संभल हिंसा के जिम्मेदार शासन और प्रशासन हैं…. सम्भल की घटना चुनाव परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद हुई…. ये घटना सरकार की नीति और मंशा पर गंभीर सवाल खड़े करती है…. संविधान दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि हर दिन संविधान दिवस मनाया जाना चाहिए… और संविधान में दिए गए नियमों का पालन किया जाना चाहिए…. भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं चाहते हैं कि देश संविधान के मुताबिक चलाया जाए….

7… पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ बगावत शुरू हो गयी है….. उपचुनाव के नतीजों के बाद ज्यादातर वरिष्ठ नेता, सांसद और विधायक अध्यक्ष और प्रभारी को बदलने की मांग कर रहे हैं…. कथित तौर पर दोनों नेताओं के खिलाफ टिकट वितरण से लेकर अनियमितता का आरोप लग रहा है….. आरोप है कि अध्यक्ष और प्रभारी ने हाल ही में उपचुनाव के टिकट वितरण बिना वरिष्ठ नेताओं को कॉन्फिडेंस में लिए बिना किया…. कथित तौर पर प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग पर आरोप है कि उनके नेतृत्व में पिछले छह महीने से प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोई काम नहीं हो रहा…. पूरी पीसीसी का स्टॉफ गीदड़बा में डेरा डाले हुए था…. पूरी सोशल मीडिया और डिजिटल की टीम सिर्फ गीदड़बा में बैठी थी…..

8… गैंगेस्टर लॉरेन्स विश्नोई गैंग से धमकी मिलनेके बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अब बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी में चलने लगे हैं…. पप्पू यादव ने बताया कि यह गाड़ी उनके एक दोस्त प्रकाश जी ने 15 दिनों के अंदर विदेश से मंगवाकर दी है…. इस गाड़ी को रॉकेट लॉन्चर या ग्रेनेड से कोई फर्क नहीं पड़ता…. पप्पू यादव ने कहा कि सिर्फ सरकार को छोड़कर उनकी सुरक्षा की चिंता उनके मित्रों, पूरे बिहार,पूरे देश को है…. और उन्होंने कहा कि सरकार को जब कोई चिंता नहीं हैं…. तो खुद से सुरक्षा का प्रबंध करना अपना कर्म है…. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि दुनिया की सबसे शक्तिशाली बख्तरबंद कारों में से एक को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है…. बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर 200 की कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपये हैं…. लॉरेन्स विश्नोई से धमकी मिलने के बाद फ़िल्म अभिनेता सलमान खान भी इसी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं…. यह गाड़ी दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक माना जाता हैं….

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button