7 बजे तक की बड़ी खबरें
ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता एवं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पहलवान ने उन पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता एवं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पहलवान ने उन पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी की तरफ से लगाए चार साल के प्रतिबंध पर सवाल उठाए हैं…. और उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें डराने की कोशिश कर रही है…. वह डरने वाले नहीं हैं…. वह किसानों व पहलवानों की लड़ाई लड़ते रहेंगे….
2… तिहाड़ जेल में बंद बदमाश रामबीर कॉलोनी निवासी नीरज बवाना गैंग के सदस्य दिनेश उर्फ टप्पा के आवास पर एनआईए की टीम ने सुबह लगभग चार बजे दबिश दी….. टीम ने घर के आसपास पुलिस बल को तैनात कर सर्च अभियान चलाया…. एनआईए की टीम की छापेमारी से आसपास के लोगों में भी सनसनी फैल गई है….
3… फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और कर्ज माफी समेत कई मांगों के लिए खनौरी बॉर्डर पर आज से संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है….. डल्लेवाल को हिरासत में लिए जाने के बाद माहौल गरमा गया है….
4… कैथल जिले में कैथल डिपो में बीएस-6 बसों की संख्या कम होने के बाद अब लंबे रूट भी प्रभावित होने लगे हैं….. सबसे अधिक परेशानी इस समय दिल्ली रूट पर होने लगी है…. क्योंकि दिल्ली जाने वाले बसों में करीब पांच टाइम मिस किए जाने लगे हैं….. इसके साथ ही करनाल व रोहतक रूट पर भी पुरानी बसों को नहीं भेजा जा सकता है….
5… हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 को पोस्टपोन कर दिया गया है…. इस संबंध में हरिणाणा शिक्षा बोर्ड ने नोटिस भी जारी किया गया है…. टीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 7 और 8 दिसंबर 2024 को किया जाना था, जो अब नहीं होगा…. अभी नई डेट नहीं जारी की गई है….
6… हरियाणा के जींद का एक छोटा सा गांव छातर… यहां रहने वाले CRPF के जवान सतीश कुमार साल 2015 को देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे…. 9 साल बाद जब उनकी बेटी की शादी हुई तो CRPF के जवान गांव पहुंचे…. और उन्होंने सतीश कुमार की बेटी का कन्यादान किया…. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है…. जिसने भी इस वीडियो को देखा वो भावुक हो उठा….
7… कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव से एक दिन पहले बुधवार को बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया…. जिसकी कमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद संभाली…. पूरे शहर को महाभारत के 18 अध्यायों के आधार पर 18 सेक्टर में बांटा गया…. और शहर की सभी सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक व अन्य संस्थाओं ने इसमें बढ़ चढ़कर भागीदारी की….
8… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की ऐतिहासिक पहल कर भारत में एक स्वर्णिम युग की शुरुआत की है….. यह विचार गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने व्यक्त किए…. और उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंटकर प्राकृतिक कृषि को मिशन मोड में पूरे देश में लागू करने के लिए आभार जताया….
9… हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन वैधानिक प्राधिकरण के अंतर्गत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में लंबे समय से कार्यरत करीब 1500 अनुबंधित सहायक प्रोफेसरों की सेवा को नियमित तथा रोजगार की गारंटी देने को लेकर हुकटा प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला…
10… हरियाणा में प्रदूषण से मामूली राहत मिलने के बाद आज से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं…. शिक्षा विभाग ने सभी उपायुक्तों को छुट्टी को लेकर दिया अधिकार भी वापस ले लिया है…. भविष्य में प्रदूषण बढ़ने की स्थिति में शिक्षा विभाग ही इस पर फैसला लेगा…. यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की गाइडलाइन के बाद लिया गया है….