संभल मुद्दे पर आज भी सदन में हुआ हंगामा, दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है। आज सत्र के चौथे दिन (28 नवंबर) को भी हंगामा जारी है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है। आज सत्र के चौथे दिन (28 नवंबर) को भी हंगामा जारी है। विपक्ष की ओर से अडानी रिश्वतकांड को लेकर किए गए हंगामे के कारण कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा है, जबकि 26 नवंबर को संविधान दिवस के कार्यक्रम की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं हुई थी। ऐसे में अब ये देखना अहम होगा कि आज भी सदन की कार्यवाही पूरी चल पाएगी या नहीं!
दरअसल, विपक्ष सदन में गौतम अडानी पर लगे आरोपों, यूपी के संभल में बवाल, मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा कर रहा है। वहीं इससे पहले बुधवार की सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही विपक्ष ने अडानी मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा शुरू किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर कई तरह के आरोप भी लगाए गए। दोपहर 12 बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन एक बार फिर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अडानी और संभल मुद्दे पर आज भी दोनों सदनों में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया।
- विपक्षी दलों ने प्रश्नकाल में केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी।