टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम में किया शामिल
पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। वहीं इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर बड़ा कीर्तिमान हासिल किया...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। वहीं इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। इस हार के बाद से ऑस्ट्रेलियाई खेमें में खलबली मची हुई है। सबसे बड़ी वजह यही है कि ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब मार्श की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलने वाले ब्यू वेबस्टर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
- खास बात ये है कि यह टेस्ट डे-नाईट टेस्ट मैच होगा, जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।
- हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की नजर इस मैच से सीरीज में वापसी करने पर टिकी हुई है।
- टीम ने ब्यू वेबस्टर जैसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है ताकि ऑस्ट्रेलिया की टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों मजबूत हो सके।