मुंबई से दिल्ली बातचीत का दौर, महायुति को नहीं मिल रहा सियासी ठौर
बीजेपी, शिवसेना व एनसीपी में सीएम पद को लेकर फंसा पेंच
बोले- दिल्ली से लिए जा रहे महाराष्ट्र के फैसले
संजय राउत का एनडीए पर वार, बीजेपी का पलटवार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महायुति में बैठकों के दौर पर दौर हो रहे नजीजे का ठौर नहीं मिल रहा है। मुंबई से लेकर दिल्ली तक भाजपा, शिवसेना, एनसीपी के दिग्गज नेता मिल रहें हैं हर तरह की खबरें आर ही हैं पर मुख्यमंत्री के नाम पर पेंच फंसता दिख रहा है। उधर इस देरी पर उद्धव सेना एकनाथ शिंदे पर जोरदार हमला कर रही। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र से जुड़ी सारी बातें दिल्ली में तय होंगी।
एकनाथ शिंदे और अजित पवार को अपने मुद्दे रखने के लिए बार-बार दिल्ली आना होगा। देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे – महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सवाल राजनीतिक पंडितों और महाराष्टï्र के मतदाताओं के दिमाग में तब से है जब से 23 नवंबर को राज्य के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं। महायुति गठबंधन जल्द ही महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नाम की घोषणा कर सकता है। ज्ञात हो कि भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कैबिनेट बंटवारे पर चर्चा की। फडणवीस और पवार के साथ बैठक से पहले शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने शाह के आवास पर शिंदे से मुलाकात की। उन तीनों की मुलाकात करीब बीस मिनट तक हुई।
अजित पवार पर राउत ने कसा तंज
राउत ने कहा कि उन्हें पीएम और अमित शाह की बात माननी होगी। वह (अजित पवार) हमेशा डिप्टी सीएम थे और वह डिप्टी सीएम ही बनेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद उनके चेहरे की जो चमक गायब हो गई थी, वह अब लौट आई है, यह ईवीएम का कमाल है। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि 3 मूर्ति मंदिर बनना चाहिए, बीच में ईवीएम, एक तरफ पीएम और दूसरी तरफ अमित शाह। अब इसको लेकर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है।
शिंदे, अजित व फडणवीस से शीर्ष नेतृत्व ने की चर्चा
राज्य में सत्ता-साझाकरण समझौते पर चर्चा करने के लिए महायुति की बैठक से पहले, शिंदे ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। मुंबई से आए शिंदे सीधे शाह के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे, जहां भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पहले से ही मौजूद थे। शिंदे के एक करीबी सहयोगी ने गुरुवार को कहा कि नई सरकार में उनके उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की संभावना नहीं है। हालांकि, शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि शिंदे कैबिनेट का हिस्सा होंगे। शिरसाट ने पीटीआई से कहा, उनके उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना नहीं है। यह उस व्यक्ति के लिए शोभा नहीं देता जो पहले ही मुख्यमंत्री रह चुका है। शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे ने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा पर सामूहिक शासन को प्राथमिकता देकर गठबंधन धर्म का उदाहरण पेश करने के लिए अपने पिता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह में विश्वास बनाए रखने और महाराष्ट्र की जरूरतों को अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं से ऊपर रखने के लिए अपने पिता की सराहना की। चुनावी जीत के बाद, एकनाथ शिंदे ने संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शिंदे से नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक भूमिका में बने रहने का अनुरोध किया।
अपनी शिवसेना (यूबीटी) की ज्यादा चिंता करें राउत : भाजपा
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि संजय राउत को अपनी शिवसेना (यूबीटी) की ज्यादा चिंता होनी चाहिए। खुद कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि संजय राउत ही हैं जिन्होंने कांग्रेस और शिवसेना दोनों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। उनके बयानों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। महायुति एकजुट है, हमने एक साथ चुनाव लड़ा और अगले 5 वर्षों तक एकजुट होकर महाराष्ट्र पर शासन करेंगे।
कुंतल घोष को सुप्रीम कोर्ट से जमानत
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आरोपी हैं टीएमसी नेता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले आरोपी टीएमसी नेता कुंतल घोष को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सीबीआई मामले में कुंतल घोष को जमानत मिली है। निचली अदालत कुंतल घोष की जमानत की शर्तें तय करेगी। ईडी मामले में कुंतल घोष को हाईकोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है।
कोर्ट ने कहा कि गवाहों की संख्या ज्यादा है, ट्रायल पूरा होने में काफी वक्त लगेगा इसलिए अनिश्चित समय तक जेल में रखना न्यायोचित नहीं होगा। जस्टिस सूर्यकांत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सीबीआई ने पेश किया है कि आरोपों की प्रकृति के कारण, सीबीआई को ढेर सारे दस्तावेजों और सैकड़ों उम्मीदवारों की जांच करनी होगी जो कथित घोटाले के कथित पीडि़त हैं। पूरक आरोपपत्र दाखिल किए जाएंगे। यह सच है कि आरोपों की प्रकृति और एकत्र किए जाने वाले साक्ष्य की प्रकृति के कारण यह स्वाभाविक है कि एजेंसी को अंतिम पूरक आरोपपत्र दाखिल करने में कुछ और समय लगेगा। निकट भविष्य में ट्रायल के समापन की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी। याचिकाकर्ता को अनिश्चित काल के लिए हिरासत में रखना आपराधिक न्यायशास्त्र के सुस्थापित सिद्धांतों के अनुरूप नहीं होगा। याचिकाकर्ता को सशर्त स्वतंत्रता बहाल करके संतुलन बनाया जा सकता है, इस तरह से कि वह जांच में बाधा न डाले। याचिकाकर्ता को अनुमति दी जाती है और याचिकाकर्ता को ट्रायल कोर्ट द्वारा लगाई जाने वाली शर्तों के अधीन जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया जाता है।
यूपी उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले बीजेपी विधायकों ने ली शपथ
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने के वाले नवनिर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को विधानसभा में शपथ दिलाई गई। सभी को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ दिलाई। इसके बाद भाजपा विधायक पार्टी कार्यालय पर पहुंचेंगे और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
जिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली उनमें कुंदरकी से रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य और मीरापुर से रालोद की मिथलेश पाल शामिल हैं।
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के घर व ऑफिस पर ईडी ने मारा छापा
पोर्नोग्राफी मामले में लिया एक्शन
मुंबई और यूपी में करीब 15 जगहों पर ली तलाशी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुबई। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह छापामारी की। घर के बाद राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापा मारा गया है। इसके अलावा मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों की तलाशी ली जा रही है। इसके जरिए ईडी मोबाइल एप्लिकेशन और दूसरे माध्यमों से पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन का पता लगा रही है।
राज कुंद्रा पर आरोप हैं कि वो एप हॉटशॉट के जरिए पोर्न कंटेंट लोगों तक पहुंचाते हैं और इसका प्रोडक्शन भी करते हैं। इस एप के मालिक राज कुंद्रा हैं। उनकी ये एप पहले गूगल और एप्पल में उपलब्ध थी, हालांकि 2021 में उनके खिलाफ केस होने के बाद इसे हटा दिया गया था। फरवरी 2021 में मड आईलेंड में पुलिस ने छापा मारा और पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस केस में टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया। पुलिस को गहना से राज कुंद्रा की कंपनी विहान इंटरप्राइज में काम कर रहे उमेश कामत के बारे में पता चला।
उमेश राज कुंद्रा के लंदन स्थित बहनोई प्रदीप बख्शी को सारे वीडियो एक शेयरिंग एप्लिकेशन से भेजता था। प्रदीप कंपनी केनरीन के ऐप पर सारे वीडियो अपलोड करता था। उमेश यह ट्रांसफर राज के ऑफिस से ही करता था। चार्जशीट के मुताबिक, उमेश के मोबाइल से हॉटशॉट ऐप का अकाउंट और हॉटशॉट टेकन डाउन नाम के दो वॉट्सऐप ग्रुप के बारे में पता चला। इन दोनों ग्रुप का एडमिन भी राज ही था। राज और उसकी कंपनी के आईटी हेड रयान थारप, उमेश, प्रदीप बख्शी और दूसरे कर्मचारियों के बीच हॉटशॉट और ‘बोली फेम’ ऐप के कंटेंट पर काम करने वालों को पेमेंट, गूगल और एपल की तरफ से पेमेंट, यूजर्स रेवेन्यू के बारे में वॉट्सऐप ग्रुप में चैट हुई थी, मेल भेजे गए थे। आय का ब्योरा आदि स्टोर किया गया था। यह सब हाथ लगने से पता चला कि राज ही सारे रैकेट का मास्टरमाइंड है, वह प्रदीप बख्शी के जरिए अश्लील वीडियोज अपलोड करवाता था और उसके बदले में पैसा कमाता था।
शर्लिन, पूनम पांडे भी थीं आरोपी
इससे पहले हाई कोर्ट ने इस केस में राज कुंद्रा के अलावा अन्य 5 आरोपियों की अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज कर दी थी। कुंद्रा को मिली राहत के बाद अन्य आरोपी भी इसी आधार पर गिरफ्तारी से बचने की अपील कर सकते हैं। पोर्न फिल्में बनाने के मामले में ऐक्ट्रेस पूनम पांडेय, शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ को भी आरोपी बनाया गया था। राज कुंद्रा को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा के हॉटशॉट्स ऐप पर अश्लील और पोर्न वीडियोज प्रसारित किए जाने का आरोप था।
गुस्सा
लखनऊ के आसफी इमामबाड़े में पाकिस्तान के पाराचिनार इलाके में शिया मुस्लिम के हुए कत्लेआम के विरोध में प्रदर्शन करते शिया समुदाय के लोग।