7 बजे तक की बड़ी खबरें
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है तब से राज्य की कानून व्यवस्था का बंटाधार हो गया है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है तब से राज्य की कानून व्यवस्था का बंटाधार हो गया है…. हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता है…. जबकि हर सरकार की पहली जिम्मेदारी अपनी नागरिकों को सुरक्षा देने की होती है….
2… हरियाणा के जुलाना विधानसभा हलके से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपनी गुमशुदगी के पोस्टर वायरल होने के मामले में चुपी तोड़ी है…. विनेश ने जवाब देते हुए मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं…. मैं अपनों के बीच रही हूं… और अपनों के बीच ही रहूंगी….
3… हिसार में करीब 17 महीने बाद जनपरिवाद समिति की बैठक हुई है…. प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद पंचायत विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार को जन परिवाद समिति का चेयरमैन बनाया गया है…. मंत्री कृष्णलाल पंवार पहली बार बैठक लेने हिसार पहुंचे…. इससे पहले अनिल विज हिसार जनपरिवाद समिति के चेयरमैन थे…. उन्होंने आखिरी बैठक 9 जून 2023 को ली थी….
4… रेवाड़ी के बावल के कटला बाजार में 11 नवंबर को कोमल ज्वेलर्स के बेटे को गोली मारकर लाखों की ज्वेलरी लूट के मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने पर चार थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया है…. इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं…. वारदात के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए फ्लैश जारी किया गया था…. लेकिन इन थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी नहीं की गई….
5… धर्मक्षेत्र को विश्व का सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने का प्रयास किया जा रहा है…. इसके लिए शहर के आम नागरिक को भी स्वच्छता को लेकर अपना सहयोग और योगदान देना होगा…. इस मामले में किसी प्रकार का कोई समझौता भी नहीं होगा… इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वच्छता महाअभियान के दौरान आदेश भी दे चुके हैं…
6… गुरुग्राम में हुई मुठभेड़ में बिहार का मोस्टवांटेड सरोज रॉय मारा गया…. सरोज रॉय पर बिहार पुलिस ने 2 लाख का इमाम घोषित कर रखा था…. वह कई गंभीर अपराधों में शामिल था, जिसमें हत्या, रंगदारी और लूट जैसे मामले शामिल हैं…. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने साथियों के साथ गुरुग्राम में छिपा हुआ है…., जिसके बाद टीम पहुंची थी…..
7… पहली हाइड्रोजन पॉवर्ड ट्रेन का संचालन नए साल के शुरुआती तीन महीने के अंदर हो सकता है. इसका डिज़ाइन लखनऊ के ‘अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन ने तैयार किया है….. इस ट्रेन में 8 पैसेंजर कोच होंगे यानी 2638 यात्री एक बार में हाइड्रोजन ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे…. इसकी स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी…. यात्री कोच के अलावा 2 कोच हाइड्रोजन सिलेंडर के लिए भी होंगे… चेन्नई के इंटेग्रल कोच फैक्ट्री में इसके इंटीग्रेशन का काम चल रहा है….
8… गुरुग्राम से साइबर ठगी का डराने वाला मामला सामने आया है…. यहां शेयर बाजार में निवेश पर अधिक रिटर्न देने के बहाने साइबर अपराधियों को एक व्यक्ति से 35 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने में मदद के आरोप में एक बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है….
9… दिल्ली से सटे फरीदाबाद में साइबर ठगों ने वायु सेना के पूर्व अधिकारी…. और बैंककर्मी को 55 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट बनाए रखा…. उनसे कहा गया कि तुम्हारे नंबर से जुआ खेला गया है… और अश्लील मैसेज भी किए गए हैं…. इतना ही नहीं जब ठगों ने उनसे पांच लाख रुपये मांगे तो वो बैंक गए…. लेकिन जब फरीदाबाद में बैंक से रुपये ट्रांसफर नहीं हुए तो उन्हें बिहार के मधुबनी में भेज दिया…. जिस बैंक शाखा में उनका अकाउंट है…. ठगों ने उनसे पांच लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए….
10… युवाओं में विदेश जाने की होड़ के चलते अब कैथल के मुख्य डाकघर में बने पासपोर्ट सेवा केंद्र में आवेदनों की संख्या बढ़ गई है…. ऐसे में अब जिला पासपोर्ट सेवा केंद्र में 40 के बजाय बन रहे हैं…. 90 से 100 पासपोर्ट एक दिन में बन रहे हैं…. अंबाला, करनाल और चंडीगढ़ में भीड़ के चलते पंजाब के युवा भी अब कैथल में पासपोर्ट बनवाने के लिए आ रहे हैं…. इतना ही नहीं पंजाब के साथ दिल्ली और चंडीगढ़ के युवा भी कैथल में अप्वाइंटमेंट लेते हैं….