1 बजे तक की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ता हो चुका है... और प्रचंड जीत मिलने के बावजूद महायुति में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का चयन नहीं हो सका है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ता हो चुका है… और प्रचंड जीत मिलने के बावजूद महायुति में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का चयन नहीं हो सका है…. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के एकनाथ शिंदे रेस के मुख्य नाम हैं…. लेकिन अब जो एक और नाम चर्चा में आ रहा है…. उसने राज्य का राजनीतिक पारा बेहद हाई कर दिया है….
2… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी सफलता के बाद उम्मीद थी कि महायुति बिना किसी परेशानी के सरकार बनाएगी…. हालांकि महाराष्ट्र में शुरू हुए सियासी ड्रामे के कारण महागठबंधन के शपथ ग्रहण समारोह में देरी हो रही है…. फिलहाल कहा जा रहा है कि महायुति शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा….
3… महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे ने अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं…. अब उनका एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है…. और उन्होंने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र है… और यहां की सभी जमीन हिंदुओं की है…. वहीं अब उनके इस बयान का जमकर विरोध हो रहा है….
4… महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद महाविकास आघाडी गठबंधन चुनाव आयोग पर जमकर हमलावर है…. एमवीए की घटक दल कांग्रेस लगातार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल खड़े कर रही है…. इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस नेता और एमएलसी भाई जगताप ने चुनाव आयोग पर विवादित बयान दे दिया है…. जिसके बाद शिवसेना (शिंदे), बीजेपी समेत तमाम विपक्षी दलों ने जगताप के बयान का कड़ा विरोध जताते हुए मांफी की मांग की है…. हालांकि कांग्रेस नेता ने मापी मांगने से इनकार कर दिया है….
5… शिवसेना यूबीटी नेता अंबादास दानवे के बयान का पार्टी के नेता और प्रवक्ता आनंद दुबे की प्रतिक्रिया सामने आई है…. दुबे ने कहा कि अंबादास दानवे बहुत अनुभवी नेता हैं…. और अगर उन्होंने बयान दिया है कि महा विकास अघाड़ी ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया था…. इससे हमें फायदा होता…. यह सच है कि उद्धव ठाकरे ने कोविड के समय में बहुत अच्छा काम किया था….
6… महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर पेच लगभग सुलझ गया है…. लेकिन डिप्टी सीएम, डिप्टी स्पीकर और विभागों के बंटवारे जैसे मुद्दों पर अब भी चकल्लस जारी है…. कहा जा रहा है कि इसी वजह से मुख्यमंत्री के नाम के आधिकारिक ऐलान में 2 से 3 दिन का लंबा वक्त लग सकता है…. दरअसल, महायुति गठबंधन की कवायद सभी पेच सुलझाने के बाद ही विधायक दल की बैठक बुलाने की योजना है….
7… महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं…. महायुति ने बंपर वोटों के साथ वापसी की है…., लेकिन राज्य में सीएम कौन होगा, अभी ये क्लियर नहीं हुआ है…. एक तरफ जहां बीजेपी में कई दौर की बातचीत हो चुकी है…. तो वहीं एनसीपी और शिवसेना (शिंदे गुट) भी अपनी-अपनी नीति बना रहे हैं…. महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही इसी उथल-पुथल के बीच एकनाथ शिंदे का दरयागांव जाना सुर्खियों में है…. शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता संजय शिरसाट का कहना है कि, जब भी मुख्यमंत्री को कोई बड़ा राजनीतिक फैसला लेना होता है… या वह मुश्किल परिस्थितियों में फंसते हैं, तो वह अपने गांव दरयागांव जाते हैं…..
8… महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पेंच कहां फंसा है…. जानकारी के मुताबिक यह लगभग साफ है कि मुख्यमंत्री पद बीजेपी के पास रहेगा और देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे…. एकनाथ शिंदे की मांगों को लेकर भी लगभग सबकुछ तय हो गया है…. केवल इसको लेकर बात नहीं बनी है कि एकनाथ शिंदे का क्या रोल होगा…. बीजेपी ने शिंदे को सरकार में उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के लिए ऑफर दिया था… लेकिन शिंदे ने उसपर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है….
9… राजस्थान की अजमेर दरगाह को लेकर राजनीति में तकरार तेज हो गई है…. दरगाह के नीचे शिव मंदिर होने का दावा किया गया है….. जिस पर एक याचिका निचली अदालत में दायर की गई…. अदालत इस मामले पर सुनवाई के लिए तैयार हो गई है…. महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे ने इसका स्वागत किया है….
10… महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सियासी हलचल तेज है…. इस बीच शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत ने बड़ा बयान दिया है…. महायुति में नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है…. एकनाथ शिंदे की तबीयत ठीक न होने के चलते वो अपने घर गए हैं…. जरूरत पड़ेगी तो तुरंत वापस आ जाएंगे…. कल सम्मानपूर्वक मीटिंग हुई है…. 60 विधायकों ने मिलकर यह संदेश एकनाथ शिंदे को दिया है कि हम चाहते हैं वो डिप्टी सीएम बनें…. इसका फैसला खुद एकनाथ शिंदे करेंगे….