एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास लेने का किया ऐलान, फैंस को लगा झटका
4PM न्यूज़ नेटवर्क: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने खूब नाम कमाया है। विक्रांत मैसी ने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करके एक्टर ने ओटीटी और फिल्मी दुनिया में खूब धमाल मचाया। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर विक्रांत मैसी इन दिनों ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, विक्रांत मैसी ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया है। विक्रांत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रिटायरमेंट की वजह बताई है। ऐलान के बाद से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।
सोशल मीडिया पर विक्रांत मैसी का पोस्ट वायरल
एक्टर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके प्रशंसक उनसे लगातार यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या वजहें हैं कि उन्होंने अब अभिनय की दुनिया से संन्यास लेने का फैसला किया है। वो भी तब जब लगातार उनकी फिल्में दर्शकों का दिल जीत रही हैं। फैंस की तरफ से लगातार उनकी फिल्मों को प्यार मिल रहा है, तो ऐसे में अभिनय से आखिर उनका मोहभंग क्यों हुआ? ऐसे में यह सवाल उनके प्रशंसकों को परेशान कर रहा है।