महाराष्ट्र में CM पद को लेकर छिड़ी जंग, NCP अजित पवार गुट के ये नेता बन सकते हैं मंत्री
4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भाजपा के अगुवाई वाले महायुति को प्रचंड जनादेश मिला है, लेकिन अभी तक सरकार गठन का फॉर्मूला नहीं निकल सका है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जंग छिड़ी हुई है। देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की चर्चा चारों तरफ हैं।
- अजीत पवार को डिप्टी सीएम पद के साथ वित्त मंत्रालय मिलने की संभावना है।
- शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के पास जा सकते हैं।
NCP के संभावित मंत्रियों के नाम आए सामने
- अनिल भाईदास पाटील
- आदिती तटकरे
- अजित पवार
- छगन भुजबळ
- दत्ता भरणे
- धनंजय मुंडे
- नरहरी झिरवळ
- संजय बनसोडे
- इंद्रनिल नाईक
- सुनिल शेळके
- संग्राम जगताप