12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सभी दलों के नेता लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। वहीं इसी बीच चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एलान किया कि भाजपा सत्ता में आई तो 200 यूनिट तक बिजली, 2 हजार लीटर मुफ्त पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधाएं जारी रखेगी। इन सुविधाओं को और बेहतर तरीके से जनता को उपलब्ध कराया जाएगा।
2 झारखंड की सत्ता संभालने के बाद एक बार फिर सीएम सोरेन एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच सरकार के गठन के बाद अब चुनाव से पहले लागू योजनाओं को जारी रखने की बड़ी चुनौती है. सोरेन सरकार राज्य के वार्षिक बजट से इतर चुनावी वर्ष में शुरू की गई ‘मंईयां सम्मान योजना’ सहित अन्य ‘लोकलुभावन योजनाओं’ को जारी रखने के लिए अतिरिक्त रकम जुटाने के रास्ते तलाश रही है. इसके लिए 9 से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विधानसभा के पहले विशेष सत्र में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी की जा रही है.
3 पीएम मोदी और अमित शाह आज चंडीगढ़ में रहेंगे। ऐसे में बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-12 के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में रखा गया है। पीएम मोदी वायु सेना के विमान से चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर में सेक्टर-1 के राजिंदरा पार्क पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे।
4 हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन में होगा। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी होगी। सरकारी पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे। सत्र में कुल चार बैठकें होंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इसको लेकर कई अहम निर्देश दिए।
5 नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों पर रोक लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के साथ समान व्यवहार किया जाए और संविधान के साथ छेड़खानी नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं के लिए उनके दिल खुले हैं और वह किसी भी समय वापस आ सकते हैं।
6 बीजद नेता गौतम बुद्ध दास ने ओडिशा की छह महीने पुरानी सरकार की आलोचना करते हुए तीन शहरों में सांप्रदायिक हिंसा सहित अराजकता और बढ़ती आपराधिक गतिविधियों का आरोप लगाया। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस स्टेशनों को नियंत्रित करने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया को अपर्याप्त बताया. बीजेडी नेता गौतम बुद्ध दास ने कहा, “ओडिशा में 6 महीने की सरकार अराजक हो गई है. सरकार कुछ नहीं कर रही है. आपराधिक तत्व बहुत सक्रिय हो गए हैं.”
7 खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। सात दिन से अन्न का सेवन न करने के कारण उनका वजन आठ किलो कम हो गया है। किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार से अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है। डल्लेवाल ने कहा कि किसानों की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए यह लड़ाई लड़ी जा रही है।
8 शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल कल श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उन्हें दी गई धार्मिक सजा के बाद अपने गले में एक पट्टिका लेकर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। सजा में स्वर्ण मंदिर में ‘सेवादार’ के रूप में काम करने और बर्तन और जूते साफ करने का निर्देश शामिल है। बता दें कि अकाल तख्त ने 2007 से 2017 तक पंजाब में शिअद और उसकी सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों’ का हवाला देते हुए उनके लिए सजा जारी की।
9 तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने राज्य सरकार की बाढ़ तैयारियों और राहत प्रयासों की आलोचना की और उस पर अपने काम के बारे में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।अन्नामलाई ने कहा, “बारिश के कारण जो नुकसान हुआ है, वह प्राकृतिक रूप से बहुत बड़ा है। हमारे कार्यकर्ता पहले से ही मैदान में हैं…कल मैं व्यक्तिगत रूप से राहत सामग्री के साथ दौरा कर रहा हूं। यह स्वीकार्य नहीं है अगर तमिलनाडु सीएम कहते हैं कि उन्होंने अच्छा काम किया है.
10 महाराष्ट्र में सीएम फेस को लेकर अभी भी सस्पेंस बरक़रार है। वहीं इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के नेता महायुति को निशाने पर ले रहे हैं. इस बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने सीएम फाइनल नहीं होने पर महायुति पर तंज कसा है. संजय राउत ने कहा, “एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के केयर टेकर मुख्यमंत्री हैं, वो कैसे गायब हैं? भारी बहुमत है उनके पास फिर भी वो नाम नहीं घोषित कर पा रहें हैं. ये सब दिल्ली का खेल है. महाराष्ट्र में एक मरकत लीला चल रही है, दिल्ली में बैठ के डमरू बजा रहें हैं.”