07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी, संभल मामले में राजनीति करने वालों का राजनीतिक उत्थान नहीं बल्कि राजनीतिक पतन होगा। क्योंकि देश मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है। पहले समाजवादी पार्टी की ड्रामेबाजी चलती रही। अब कांग्रेस नेताओं और नेता प्रतिपक्ष ने अपनी ड्रामेबाजी शुरू कर दी है, उन्हें लगता है कि अगर वे जाएंगे तो सब ठीक हो जाएगा।

2 राहुल गांधी की संभल यात्रा को रोके जाने से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने भाजपा सरकार की नीयत पर उठाए सवाल. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, यूपी में भाजपा सरकार की नीयत साफ नहीं है. संभल हिंसा पर यूपी भाजपा सरकार कुछ छुपाने की कोशिश कर रहे हैं.

3 समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने संभल की घटना पर कहा कि कहीं न कहीं प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। इसीलिए अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। उन्हें पता है कि अगर कोई प्रतिनिधिमंडल जाकर लोगों से मिलेगा तो सच्चाई सामने आ जाएगी। वे चाहते हैं कि जितनी देरी होगी, भाजपा के लिए उतना ही अच्छा होगा।

4 महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। महाकुंभ में साधु-संतों की जुटान होने लगी है। धर्मध्वज का रोहण हो चुका है। अब साधु-संत 22 दिसंबर को होने वाली पेशवाई की यात्रा की तैयारी में जुट गए हैं। इसमें देशभर से अखाड़ों के साधु-पहुंचेंगे। काशी में स्थापित आखाड़ों से पांच हजार से अधिक साधु-संत पैदल जाएंगे। पहला शाही स्नान 15 जनवरी को होगा।

5 गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में जीडीए ने गालंद गेट के पास ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

6 बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में भी आवाज उठ रही है। वहीं इसी बीच नाथनगरी सुरक्षा समूह की ओर से बरेली कॉलेज मैदान में जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोग जुटे। लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आवाज उठाई। हिंदू संगठनों के साथ तमाम शहरवासी झंडे, पोस्टर-बैनर लेकर आक्रोश सभा में पहुंचे। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

7 यूपी बिजली विभाग ने बकायेदारों के लिए OTS योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उपभोक्ता मूल बकाए का 30 प्रतिशत जमा करके सरचार्ज में छूट पा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को कारपोरेशन की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। योजना तीन चरणों में चलेगी जिसमें पहले चरण में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी।

8 बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बांग्लादेश के हालात, खासकर इस्कॉन भक्तों और हिंदू भाइयों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह मुद्दा विदेश नीति से परे, विशेष रूप से कृष्ण भक्तों के भावनात्मक और भावनात्मक पहलुओं को छूता है। उन्होंने भारत सरकार से कार्रवाई करने और प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है।

9 पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने खंड विकास अधिकारी, रुधौली पर भ्रष्टाचार और फर्जी भुगतान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर खण्ड विकास अधिकारी, द्वारा क्षेत्र के तमाम विकास कार्यों में किये गये भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी एवं फर्जी भुगतान की जांच कराकर प्रभावी कार्रवाई का आग्रह किया है.

10 पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए नामांकन के साथ ही चुनावी माहौल गरमा गया है। भाजपा से पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता सिंह और सपा से पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजकुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष मिश्र और पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता निर्दल चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। शिवपाल यादव के करीबी सपा नेता विनोद पांडेय भी निर्दल अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button