06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वालंटियर्स के मुद्दे पर राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान अपनी बात रखने की अनुमति मांगी है. उन्होंने राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी को दिए नोटिस में कहा है कि दिल्ली सरकार ने बस मार्शलों को बहाल और नियमित करने की योजना तैयार करने का प्रस्ताव एलजी को भेजा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
2 महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती हुए। उन्हें बुखार और कमजोरी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद जब वह अस्पताल से बाहर आए तो उन्होंने कहा कि मुझे काफी तेज बुखार और कमजोरी हो गई है। मैं चेकअप के लिए अस्पताल आया था, अब मैं ठीक हूं। डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है।
3 झारखंड मुक्ति मोर्चा के लीडर मनोज पांडे़ ने महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर कहा कि अपने आप को बोलने वाली सबसे बड़ी पार्टी इतने दिनों के बाद अभी तक एक नेता नहीं चुन पा रहा रही है। इन्हें ये नहीं मालूम कि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए। महाराष्ट्र में चूहे-बिल्ली जैसा अजीब खेल चल रहा है। इससे साफ पता चलता है कि आप नेतृत्वविहीन है। केन्द्र की सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी का ही ढिंढोरा पीटा जा रहा है। लेकिन राज्यों में इनकी स्थिति खस्ताहाल है आने वाले वक्त में तमाम राज्य इनके हाथों से चले जायेगें।
4 केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के शीतकालीन सत्र पर कहा, “… देश को चलाने के लिए संसद चलना बहुत जरूरी है… संसद की कार्यवाही अगर ठीक से नहीं होगी तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान देश और विपक्ष सांसदों को होता है… हम बिना चर्चा के भी बिल पास कर सकते हैं क्योंकि हमारे पास बहुमत है हालांकि ऐसा करना हमें ठीक नहीं लगता है… अगर किसी दूसरे देश में किसी भारतीय के खिलाफ कोर्ट में कोई आदेश आता है तो क्या सदन में उसकी चर्चा हमेशा जारी रहेगी?
5 बिहार सरकार ने जमीन मालिकों को राहत देते हुए जमीन सर्वे में अपने कागजात और स्व घोषणा पत्र देने की अवधि 180 कार्य दिवस कर दी है। इसके अलावा मानचित्र सत्यापन की अवधि 90 दिन आक्षेप प्राप्ति की अवधि 60 दिन आक्षेप निपटारे की अवधि 60 दिन और अधिकार अभिलेख का अंतिम प्रकाशन के उपरांत उस पर दावा दायर करने की अवधि 90 दिन कर दी गई है।
6 कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “सदन की कार्यवाही पहले दिन से ही सुचारु रूप से चलती अगर सरकार विपक्ष का सुझाव मानती। पहले ही दिन विपक्ष ने सरकार को ये सुझाव दिया था कि संसद में हमारे संविधान पर दो दिन चर्चा हो हालांकि किसी विशेष कारणों से उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी और सदन के 5 महत्वपूर्ण दिन नष्ट हुए। हम पहले दिन से कह रहे हैं कि आप दो दिनों की चर्चा संविधान पर रखें और विपक्ष सकारात्मक सहयोग करेगा..
7 बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि किसी को भी ये लगना नहीं चाहिए कि संसद में ‘माई वे या हाइवे’ होगा। दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी जिसे जनता ने महाराष्ट्र, हरियाणा समेत हर जगह नकारा है संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना उनकी पहचान बन चुका है। उनके ही साथी चाहें वो TMC हो या समाजवादी पार्टी वो भी उनके साथ नजर नहीं आए। कारण जो भी हो अगर विपक्ष संसद की कार्यवाही चलने देता है तो यह स्वागत योग्य है। परिवार हित के लिए संसद की कार्यवाही ना चलने देना, ये ठीक नहीं है।
8 दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मोहल्ला बसों की पहली 150 बसों की खेप आ चुकी है। 2 रूट पर इनका ट्रायल भी हो चुका है। ये 150 बस आने वाले 2 हफ्तों में दिल्ली की सड़कों पर उतर जाएगी। ये मोहल्ला बस उन जगहों पर जाएगी जहां बड़ी बस नहीं जा सकती है। उन इलाकों के हिसाब से ये कदम दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल के मार्ग दर्शन में लिया है।
9 गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने कहा, “आज शाम को मैं मुंबई रवाना हो रहा हूं… कल सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी जहां हम लोग चर्चा करेंगे और उसके बाद सर्वसम्मति से नेता का चुनाव होगा। जिसके बाद हम हाई कमान को नाम बताएंगे और घोषणा करेंगे… कोई समस्या नहीं है क्योंकि हमारे तीनों घटकों के साथ हाईकमान ने चर्चा की है…”
10 आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पराली जलाने से होने वाले दिल्ली प्रदूषण को रोकने के लिए नए समाधान का प्रस्ताव रखा। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने दो विचार प्रस्तावित किए, फसल विविधीकरण और प्रत्येक किसान को 2500 रुपये की सब्सिडी दी जानी चाहिए, जिसमें से 2000 केंद्र से और 500 राज्य सरकार से भुगतान किया जाएगा।