07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 नोएडा में दलित प्ररेणा स्थल पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा, जहाँ पुलिस किसानों को गिरफ्तार कर धरने को खत्म करा दिया. इससे किसान नाराज हो गए. दूसरी तरफ पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कल उनकी युवा शक्ति आएगी और 11 बजे से किसान फिर प्रोटेस्ट करेंगे.
2 दुनिया की चंद खूबसूरत इमारतों में शुमार ताजमहल को बम से उड़ने की धमकी मिली है। दरअसल यह धमकी भरा मेल टूरिज्म विभाग के पास भेजा गया है. यह धमकी मिलने के बाद ताजमहल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं दूसरी ओर ताजमहल के अंदर जांच जारी है और मेल करने वाले की जांच पड़ताल में भी ताज सुरक्षा पुलिस लगी हुई है.
3 उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक की एक वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है, दरअसल, सड़क हादसे में घायल एक महिला न्याय के लिए एसपी कार्यालय पहुंची थी, इस दौरान पीड़िता को पुलिसकर्मियों ने गलत ढ़ंग से उनके सामने पेश किया. पुलिसकर्मियों के जरिये पीड़िता से इस तरह से पेश आने पर हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन काफी नाराज हो गए. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी.
4 लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सांसदों के साथ बुधवार को संभल का दौरा करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राय ने बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी राहुल के साथ संभल का दौरा कर सकती हैं। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश से पार्टी के सभी छह सांसद शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे।
5 जामा मस्जिद को नीलकंठ महादेव मंदिर का दावा करने के मामले में आज सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में सुनवाई हुई. मुस्लिम पक्ष की सुनवाई आज पूरी नहीं हो पाई. मामले में अगली सुनवाई 10 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से होगी. 8 अगस्त 2022 से इस मुकदमे में सुनवाई चल रही है.’
6 महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में बता दें कि जनवरी से शुरू हो रहे विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम- ‘महाकुम्भ-2025’ के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ा ‘उपहार’ भेजा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ रुपए की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत करते हुए पहली किस्त के रूप में 1050 करोड़ रुपए निर्गत कर दिये हैं।
7 इन दिनों राज्य में मंदिर मस्जिद को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। वहीं इसी बीच एसपी नेता अवधेश प्रसाद ने कहा कि किसान का अनदाता हैं हमारा तो मानना है कि देवी देवताओं के बाद अगर किसी का सम्मान हो तो किसानों का होना चाहिए। क्योकि किसान सब का पेट भरता है लेकिन अफ़सोस है आज बीजेपी सरकार के चलते देश का किसान बहुत परेशान है।
8 संभल हिंसा मामले में बीजेपी ने सपा पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव अपने वोट बैंक के लिए यह सब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव हारने पर सपा में चल रही उठा पटक और अंदरूनी वर्चस्व की लड़ाई के कारण संभल हिंसा हुआ है। भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस को भी घेरा।
9 यूपी में बिजली बकाएदारों के लिए 15 दिसंबर से एकमुश्त समाधान योजना शुरू होगी। अगले वर्ष 31 जनवरी तक तीन चरणों में कुल 47 दिनों तक योजना चलाई जाएगी। योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। बिजली बकाएदारों को पंजीकरण के समय इस वर्ष 30 सितंबर तक के मूल बकाए की 30 प्रतिशत धनराशि जमा करनी होगी।
10 बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस बीच उत्पीड़न के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य सड़क पर उतर आए और जन आक्रोश रैली निकाली। यह रैली मंगलवार को अयोध्या के ऐतिहासिक गुलाबबाड़ी मैदान से निकली और शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी पार्क के लिए रवाना हुई।