1 बजे तक की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है.... बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है…. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे…. शिवसेना और एनसीपी से दो डिप्टी सीएम होंगे…. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहेंगे…. CM के रूप में फडणवीस की ये तीसरी पारी होगी…..
2… महाराष्ट्र की नई सरकार में अजित पवार ने एक बार फिर अपनी भूमिका तय कर दी है…. बुधवार को महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि शिंदे और पवार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे…. इस पर एकनाथ ने कहा कि शाम तक रुकिए…. सब पता चल जाएगा…. इसी बीच, अजित पवार ने कहा कि शाम तक उनका समझ आएगा…. मैं तो कल शपथ लेने वाला हूं….
3… मुंबई के आजाद मैदान में आज देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे… फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं…. शाम 5.30 बजे उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा…. जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार…. और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहेंगे….
4… महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री शपथ लेंगे…. बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में सभी विधायक देवेंद्र फडणवीस को अपना समर्थन जता चुके हैं…. जानकारी के मुताबिक, अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे…. हालांकि, एकनाथ शिंदे को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है….
5… कुमार महाराष्ट्र केसरी पहलवान विक्रम पारखी की जिम में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई…. उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर भारत का मान बढ़ाया था…. उनकी मौत ने खेल जगत और परिवार को गहरा आघात दिया है…. विक्रम पारखी को युवा पहलवानों के लिए प्रेरणा और कुश्ती के क्षेत्र में एक आदर्श माना जाता था….
6… देश के प्राइवेट बैंकों में सबसे बड़े बैंकों में से एक ICICI बैंक के तीन ऑफिसों में मुंबई में जीएसटी अधिकारियों की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है…. GST की टीम ने आज गुरुवार सुबह सबेरे ही रेड डाल दिया….. जानकारी के मुताबिक टीम अब तक बैंक के 3 ऑफिसों में तलाशी कर रही है…. बता दें कि बैंक पर GST चोरी और आर्थिक अनियमितता बरतने के गंभीर आरोप हैं….
7… एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री होंगे….. साथ ही उन्हें PWD मंत्रालय भी मिला है…. आजाद मैदान में आज होने वाले शपथग्रहण समारोह में शिंदे शपथ लेंगे…. शिंदे के अलावा अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे…. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे से बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शपथ को लेकर सवाल भी किया गया था…. तब उन्होंने कहा था कि सब्र रखिए…. सब मालूम पड़ जाएगा….
8… महाराष्ट्र की कमान एक बार फिर से बीजेपी के कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस संभालने जा रहे हैं…. वो तीसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे…. इस बीच फडणवीस की एक शिक्षिका ने उनके स्कूल के दिनों को याद किया…. और बीजेपी नेता के कुछ अनछुए किस्सों को बताया….. शिक्षिका ने कहा कि फडणवीस एक ऐसे संवेदनशील, विनम्र और मददगार स्टूडेंट थे…. जिन्होंने कभी अपने परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि को लेकर घमंड नहीं किया…..
9… महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे…. वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे…. इसके पहले शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है…. राउत ने कहा कि शिंदे युग का अंत हो चुका है….. उनकी जरूरत थी वो अब पूरी हो चुकी है…. इसीलिए अब उन्हें फेंक दिया है…. राउत ने कहा कि अब शिंदे जीवन में कभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे….
10… महाराष्ट्र में आज होने वाले शपथग्रहण समारोह में एनसीपी (शरद पवार गुट) के शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे शामिल नहीं होंगे….. समारोह में शामिल होने के लिए विपक्ष को भी आमंत्रण भेजा गया था…. और फडणवीस ने शरद पवार को फोन भी किया…. पवार दिल्ली में होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे….