12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 छह दिसंबर को लेकर अयोध्या में सतर्कता बढ़ाई गई है। राममंदिर परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रामनगरी के सभी प्रवेश मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री अयोध्या के दौरे पर थे इसलिए सुरक्षा और भी कड़ी रही। जगह-जगह बैरियर लगाए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। खुफिया एजेंसियों की ओर से शहर के सभी होटलों, धर्मशालाओं और सराय आदि पर ठहरे बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है। मिश्रित इलाकों में सुरक्षाकर्मियों ने गश्त बढ़ा दी है।
2 डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती भी डॉ. आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए संदेश जारी करेंगी। इसी तरह समाजवादी पार्टी की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
3 महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 8 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे। वह पांच घंटे में आठ बड़े प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करेंगे। इनमें झूंसी रेलवे स्टेशन गंगा पर झूंसी-दारागंज के बीच बना नया रेल पुल फाफामऊ जंक्शन प्रयागराज स्टेशन और फ्रेट कॉरिडोर शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
4 बुलंदशहर जले में केमिकल से दूध व पनीर बनाने का राजफाश हुआ है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुरुवार दोपहर शहर के स्याना रोड पर केमिकल गोदामों पर छापेमारी की। टीम ने 20 लाख रुपये से अधिक का केमिकल बरामद किया है। सप्लायर जिलेभर में नकली दूध व पनीर बनाने को केमिकल की आपूर्ति करते थे। साथ ही केमिकल से दूध व पनीर बनाने का फार्मूला बताता था। जीएसटी टीम ने भी गोदामों पर जांच की है। पुलिस सप्लायर से पूछताछ में जुटी है।
5 अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं इसी बीच किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को किसानों की मांगें माननी चाहिए. सपा सांसद ने कहा कि किसान आंदोलन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सरकार के द्वारा उनकी बातें सुनी नहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी मांगो को मानना चाहिए, उनसे बात करनी चाहिए, उन्हें आंदोलन करने के लिए विवश नहीं करना चाहिए.
6 मुजफ्फरनगर के प्राइवेट स्कूल में मुस्लिम छात्र को दूसरे छात्रों से थप्पड़ मरवाने और सांप्रदायिक आधार पर गालियां देने की आरोपी महिला टीचर को बड़ा झटका लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी महिला टीचर की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने आरोपी महिला टीचर तृप्ति त्यागी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.
7 आज के ही दिन अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया गया था. अब तक मुस्लिम समाज इस दिन को ‘काला दिन’ और हिन्दू समाज के लोग इस शौर्य दिवस के रूप में मनाते आए हैं. जिसे लेकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद ये सब खत्म हो गया है.
8 प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी के लिए 63 पीपीएस अफसरों को भेजा गया है। इनमें 15 एडिशनल एसपी और 48 डिप्टी एसपी शामिल हैं। डीजीपी मुख्यालय में एडीजी प्रशासन नीरा रावत ने पीपीएस अफसरों की संबद्धता का आदेश जारी कर दिया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि ड्यूटी को निरस्त कराने के लिए किसी भी तरह का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। महाकुंभ में ड्यूटी करने नहीं जाने वाले अफसरों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
9 इन दिनों प्रदेश में सीएम योगी के DNA वाले बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। ऐसे में सीएम योगी के इस बयान को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के एजेंडे से जोड़कर देखा जा रहा है. जिससे साफ है कि यूपी का अगला चुनाव भी सनातन और धर्म के कार्ड पर ही लड़ा जाएगा.
10 संभल में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर संभल में डीआईजी रेंज और एसपी ने फोर्स के साथ देर रात फ्लैग मार्च किया है. इसके साथ ही धर्मगुरुओं से लोगों से अपने इलाके की मस्जिद में नमाज पढ़ने की अपील कराई. संभल में आज होने वाली जुमे की नमाज को लेकर ड्रोन से निगरानी होगी.