अंजू बॉबी जॉर्ज बनी ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ 2021
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। विश्व एथलेटिक्स ने अंजू बॉबी जॉर्ज को ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया है। भारत में खेल को आगे बढ़ाने के प्रयासों के साथ महिलाओं को प्रेरित करने वाली अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लॉन्ग जंप मे कांस्य पदक अपने नाम किया था। इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बॉबी जॉर्ज ने साल 2016 में युवा लड़कियों के लिए ट्रेनिंग एकेडमी खोली थी, जिसने अंडर-20 पदक विजेताओं को तैयार किया।