2 बजे तक की बड़ी खबरें
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं को लेकर विपक्षी दलों को घेरा...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं को लेकर विपक्षी दलों को घेरा… और पूछा कि मुख्य विपक्ष दल होने के बाद भी कांग्रेस और सपा इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं….. ये दोनों दल सिर्फ मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए सिर्फ संभल हिंसा की बात कर मुस्लिम समाज को लड़वा रही हैं….. मायावती ने मांग की कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश के दलितों को भारत लाना चाहिए….
2… उत्तर प्रदेश में मदरसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है…. अब मदरसे कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों के लिए मान्यता ले सकेंगे…. शासन स्तर पर इसके लिए विचार हो रहा है…. मदरसे भविष्य में कामिल-फाजिल पाठ्यक्रमों के लिए मान्यता ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से ले सकेंगे…. लेकिन इन पाठ्यक्रमों की मान्यता देने वाले मदरसों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी के उच्च शिक्षा के मानक पूरे करने होंगे….
3… उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बनी मस्जिद को जांच के बाद शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया है….. पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली के परिवार की जमीन पर मस्जिद…. और 4 दुकानों को बनाया गया था…. जिसकी शिकायत राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के संयोजक संजय अरोड़ा के द्वारा 10 जून को तत्कालीन डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से की गई थी….
4… उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि ”देश को बंटने मत दो…. अगर ऐसा हुआ तो आर-पार की लड़ाई शुरू हो जाएगी”…. जो आज हमारे सामने है….
5… अयोध्या, काशी, मथुरा और संभल के बाद अब जौनपुर के मंदिर-मस्जिद का विवाद भी इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है….. जौनपुर की अटाला मस्जिद विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में 9 दिसंबर को सुनवाई होगी….. सोमवार को होने वाली सुनवाई में मस्जिद की जगह मंदिर होने का दावा करने वाले स्वराज वाहिनी एसोसिएशन को अपना जवाब दाखिल करना होगा….
6… उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य दिव्य…. और नव्य ही नहीं बल्कि सभी सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने की कोशिश कर रही है…. महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है….. जिनके लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में योगी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है…. इस बार महाकुंभ मेले में 24 घंटे ओपीडी की सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी….
7… यूपी के अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के विराजमान होने को एक वर्ष का समय पूर्णता की ओर है…. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह पूर्वक मनाने की योजना तैयार की है…. इसी के अनुसार मंदिर निर्माण के शेष कार्य में तेजी आई है…. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्माण कार्य की ताजा तस्वीरें साझा की हैं…. शिखर, प्रथम तथा द्वितीय तल पर निर्माण की तस्वीरें साझा की गई हैं….
8… प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में एलटी ग्रेड व प्रवक्ता के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया इसी महीने पूरी की जाएगी….. काफी समय से नियुक्ति के लिए प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इसकी सूचना जारी की है….
9… कन्नौज सड़क हादसे का शिकार लोगों के परिजनों को यूपी सरकार ने आर्थिक मदद देने का एलान किया है…. मुख्यमंत्री योगी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये…. और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है…. कन्नौज सड़क हादसे में आठ लोगों की जान गई है… और 19 घायल हुए हैं….
10… प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं….. विभिन्न अखाड़ों के साधु यहां पहुंचे हैं… और साधुओं की रोजाना की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं…. महाकुंभ मेला एक पवित्र धार्मिक आयोजन है जो हर चार साल में आयोजित किया जाता है…. इस बार यह मेला प्रयागराज में आयोजित हो रहा है….. जहां दुनियाभर से श्रद्धालु आते हैं….