दिल्ली चुनाव में हुई AIMIM की एंट्री, दंगों के आरोपी को बनाया अपना प्रत्याशी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनावों में मंगलवार (10 दिसंबर) को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की एंट्री हुई है। मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। इस दौरान ताहिर हुसैन की पत्नी शमा और बेटा शादाब आज असदुद्दीन ओवैसी से मिलने उनके आवास पहुंचे। वहीं इस मुलाकात के दौरान AIMIM नेता इम्तियाज जलील भी मौजूद थे। इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पोस्ट में लिखा है कि “ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे, उनके परिवार के सदस्य और समर्थक आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ताहिर हुसैन फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के आरोपी हैं। वह आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि दंगों में नाम सामने आने के बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। हाल ही में ताहिर हुसैन को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली थी। अदालत ने दिल्ली दंगों के सिलसिले में ताहिर हुसैन के खिलाफ एक प्राथमिकी रद्द कर दी थी।  इस बीच चर्चा हो रही है कि AIMIM अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। ऐसे में मुस्लिम सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा और कांग्रेस भी आगामी चुानव के लिए जोरशोर से तैयारी कर रही है। जो संभावित रूप से AAP के लिए चुनौती बन सकता है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होंगे।
  • ऐसे में आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता पर कब्जा बनाए रखने की कोशिश कर रही है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=aY7xFQA5wY8

Related Articles

Back to top button