बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विभिन्न संस्थाओं ने लखनऊ में निकाला मार्च
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत के अलग-अलग हिस्सों में आक्रोश देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान लखनऊ (Lucknow) में विभिन्न संस्थाओं ने जनाक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च लखनऊ विश्वविद्यालय से शुरू होकर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर खत्म हुआ।
महत्वपूर्ण बिंदु
- लखनऊ में विरोध मार्च निकाल रहे इन प्रदर्शनकारियों का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसक हमलों और अत्याचारों के खिलाफ विरोध जताना है।
- BJP के बड़े नेता और संघ परिवार के सदस्य भी इस मार्च में शामिल हुए।
- इसके अलावा, VHP, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के लोगों ने भाग लिया।