06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया ने राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर हमला बोला। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सदन में राज्यसभा अध्यक्ष के आचरण ने देश की गरिमा को नुकसान पहुंचाया है। वह सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं। वह स्कूल के हेडमास्टर की तरह काम करते हैं। अनुभवी विपक्षी नेताओं को उपदेश देते हैं और उन्हें बोलने से रोकते हैं।
2 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले से एक कार टकरा गई। इस हादसे में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। मुख्यमंत्री घायलों को लेकर खुद अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि ये हादसा एनआरआई सर्किल के पास हुआ है। हालांकि हादसा कैसे हुआ अभी इसकी प्रामाणिक जानकारी सामने नहीं आ सकती है। सीएम भजन लाल शर्मा उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
3 आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली चुनाव के लिए संभावित आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर स्थिति साफ की और कहा कि आप बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी। आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ”मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि आप आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने बल पर लड़ेगी। किसी गठबंधन का सवाल ही नहीं है. आप और कांग्रेस के बीच किसी भी तरह के गठबंधन की खबरें बेबुनियाद हैं. AAP ने पिछले तीन दिल्ली चुनाव अकेले अपने दम पर जीते हैं.
4 भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने विभिन्न मुद्दों पर इंडिया ब्लॉक की आलोचना की और कहा कि वे अपनी विफलता के बारे में चर्चा को भटकाने के लिए हर दिन नया नाटक कर रहे हैं। “भारत में विपक्ष लोगों की राय में पिछड़ रहा है… लोगों ने राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी से कहा है कि आप हमारे खिलाफ हैं। अपनी विफलता को छिपाने के लिए, वे हर दिन नया नाटक कर रहे हैं ताकि ध्यान भटकाया जा सके।” उनकी विफलता पर चर्चा. वे संसद नहीं चलने देंगे, या वे लोकतंत्र और ईवीएम पर हमला करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने आंकड़ों के आधार पर सबकुछ स्पष्ट कर दिया है. इसलिए अब वे कह रहे हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
5 केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन, ‘भारत अंतरिक्ष स्टेशन’ की योजना की घोषणा की, जिसे 2035 तक लॉन्च करने की योजना है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत 2040 तक चंद्रमा पर एक नागरिक को उतार सकता है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है, “हम 2035 तक अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन, ‘भारत अंतरिक्ष स्टेशन’ बनाने जा रहे हैं और 2040 तक हम चंद्रमा पर एक भारतीय को उतार सकते हैं।”
6 इन दिनों सभापति जगदीप धनखड़ खूब चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल विपक्ष उन्हें जमकर घेर रहा है। वहीं इसी बीच राज्यसभा में अपना संबोधन देते हुए किरेन रिजिजू ने स्पीकर जगदीप धनखड़ की तारीफ की और विपक्ष को जमकर घेरा. सभापति का सम्मान न करने के लिए किरेन विपक्ष पर हमलावर नज़र आए. उन्होंने कांग्रेस से सोरोस के साथ रिश्ते को लेकर भी सवाल किया.
7 भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शून्यकाल में उन्हें बोलने नहीं देने के लिए विपक्ष की आलोचना की। विपक्ष द्वारा गुलाब बांटे जाने पर उन्होंने कहा कि यह यहां होने वाला कोई नाटक नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुझे बोलने नहीं दे रहा है. यह चौथा दिन है जब मेरा शून्यकाल बर्बाद हुआ है. वे मेरी आवाज़ दबा रहे हैं. मैंने कभी ऐसा विपक्ष नहीं देखा जो इतना नीचे रुका हो…” ”
8 शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत के चुनाव आयोग के (ईवीएम) के संचालन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाता मतदान और मतदाता सूची में विसंगतियों को दूर करना आयोग की जिम्मेदारी है। प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, ”…भारत के चुनाव आयोग की कुछ ज़िम्मेदारी है, खासकर जब भारत के पूर्व चुनाव आयोग ने भी कहा है कि मतदान प्रतिशत बढ़ता है और संख्याओं में विसंगति देखी जाती है, इस पर जाँच होनी चाहिए लगभग 46 लाख लोगों को महाराष्ट्र मतदाता सूची में जोड़ा गया था। हम स्पष्टता की मांग कर रहे थे।
9 हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने दो साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल थीम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 6 नई योजनाओं को लॉन्च करेंगे और अगले 3 सालों का विकास रोड मैप भी पेश करेंगे। सीएम सुक्खू ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
10 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने सुप्रीम कोर्ट से लोकतंत्र और चुनाव बचाने के लिए गुहार लगाते हुए कहा कि देश का लोकतंत्र, संविधान, चुनाव व्यवस्था और देश की संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ने की आवश्यता है। जिस तरीके से गतिविधियां हो रही हैं, उन सभी के सबूत को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेगें और सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगायेगें कि लोकतंत्र और चुनाव को बचाईये। वहीं जगदीप धनकड़ ने संविधान की जिस तरह से धज्जियां उड़ाई हैं उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जल्द आयेगा।